Gujarat Election 2022: गुजरात से विमान में सवार होकर कुछ यूं दिल्ली पहुंचा सोलंकी परिवार, देखें वीडियो
Gujarat Election 2022: सोलंकी ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें बी.आर. आंबेडकर की एक तस्वीर भी भेंट की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल रहा.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बार मैदान पर आम आदमी पार्टी यानी आप भी है. यानी इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आप के उम्मीदवार भी चुनावी समर में नजर आएंगे. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां अपने आवास पर गुजरात के एक सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी और उसके परिवार की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की और कहा कि लोग आम आदमी पार्टी पर अपना प्यार बरसाते हैं क्योंकि यह उनके लिए काम करती है.
Also Read: Gujarat Election 2022: विमान से उड़कर दिल्ली जाएगा दलित परिवार, अरविंद केजरीवाल ने भोज पर किया आमंत्रित
केजरीवाल ने क्या कहा
सोलंकी ने पश्चिम विनोद नगर स्थित दिल्ली सरकार के सर्वोदय कन्या विद्यालय, एक सरकारी अस्पताल और एक मोहल्ला क्लिनिक का भी दौरा किया. बाद में सोलंकी ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें बी.आर. आंबेडकर की एक तस्वीर भी भेंट की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल रहा. वे मेरे परिवार के साथ बैठे और हमने दोपहर का भोजन किया. हमारे पास तुच्छ राजनीति के लिए समय नहीं है, हम जनता के लिए काम करते हैं, इसलिए जनता हमे पसंद करती है.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2022
सोलंकी परिवार ने क्या कहा
आगे केजरीवाल ने कहा कि मुझसे मिलने के वास्ते इतनी दूर आने के लिए मैं उनका (सोलंकी परिवार) आभारी हूं. जब मैं दोबारा अहमदाबाद जाऊंगा, तो मैं उनके साथ भोजन करने उनके घर जाऊंगा. सोलंकी ने कहा कि एक नेता द्वारा मेजबानी किया जाना उनके लिए गर्व का क्षण था. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में वह (केजरीवाल) पहले नेता हैं, जिन्होंने किसी दलित को दोपहर के भोजन के लिए बुलाया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने स्कूल और अस्पताल भी देखे और इन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री के साथ खड़ा होऊंगा.
हर्ष और उनके परिवार का स्वागत है। मेरा परिवार उनका इंतज़ार कर रहा है। https://t.co/nan9axVMkg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2022
कैसे मिला निमंत्रण
अहमदाबाद में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा सफाईकर्मियों के साथ आयोजित ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के दौरान दलित समुदाय से संबंध रखने वाले सोलंकी ने केजरीवाल को रात के भोजन पर अपने घर आने का न्योता दिया था. वहीं, केजरीवाल ने सोलंकी और उसके परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि मैं सोलंकी जी की अपने दिल्ली स्थित आवास पर मेजबानी करूंगा और उनके साथ दोपहर का भोजन करूंगा. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया.
भाषा इनपुट के साथ