13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: ‘तो इसलिए नहीं की गयी गुजरात में तारीख की घोषणा’, कांग्रेस का बड़ा आरोप

Gujarat Election 2022: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएगा. आयोग की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गयी.

Gujarat Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन गुजरात में चुनाव का ऐलान आयोग की ओर से नहीं किया गया है. इसके बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हमला किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गयी ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का वक्त मिल जाए.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

इस संबंध में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि निश्चित तौर पर यह इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए. यह हैरान करने वाला नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गुजरात के चुनावों की तारीख़ दिवाली के बाद घोषित होंगीं. तब तक सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री मोदी खूब जी भर कर प्रचार कर सकते हैं, साथ ही रेवड़ियां भी बांट सकते हैं!

क्या कहा चुनाव आयोग ने

यहां चर्चा कर दें कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएगा. आयोग की ओर से हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गयी. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा.

Also Read: Gujarat Election 2022: जानिए कैसा है गुजरात चुनाव का भौगोलिक समीकरण, किस जिले में कितनी विधानसभा सीट?
इस बार का चुनाव होगा त्रिकोणीय

आपको बता दें कि इस बार चुनाव गुजरात में त्रिकोणीय होने वाला है. चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी है. ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात के दौरे पर आ चुके हैं और चुनावी वादे कर चुके हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें