Gujarat Election 2022: ‘एक मोको केजरीवालने’, राघव चड्ढा ने रखा भाजपा और कांग्रेस के 62 साल का हिसाब
Gujarat Election 2022: गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा ने मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा पर जोरदार हमला किया और कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश में वर्षों शासन किया लेकिन यहां के लोगों को सुविधा नहीं दे पाये. भाजपा गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज है जबकि इससे पहले कांग्रेस ने यहां 35 साल शासन किया.
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो चली है. इस बार प्रदेश के चुनावी मैदान पर कांग्रेस और भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी नजर आने वाली है. गुजरात के दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार आ चुके हैं और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला कर चुके हैं. इन सबके बीच ‘आप’ के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा यहां जनता के बीच पैठ बनाने लिए डटे हुए हैं.
कांग्रेस और भाजपा पर जोरदार हमला
गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा ने मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा पर जोरदार हमला किया और कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश में वर्षों शासन किया लेकिन यहां के लोगों को सुविधा नहीं दे पाये. भाजपा गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज है जबकि इससे पहले कांग्रेस ने यहां 35 साल शासन किया. इन 62 साल में जनता को ये लोग मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा सके.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं पीएम मोदी ? अरविंद केजरीवाल ने कहा
‘एक मोको केजरीवालने’
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि ‘एक मोको केजरीवालने’ यानी एक बार गुजरात के लोग केजरीवाल को देकर देखें. यहां के लोगों को शिकायत का मौका हमारी पार्टी नहीं देगी. जो 62 साल में नहीं हो सका वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे. यदि हम ऐसा नहीं कर सकें तो अगली बार हमारा साथ आप नहीं देना. राघव चड्ढा ने कहा कि इतने सालों में गुजरात को ये लोग मुफ्त बिजली नहीं दे पाये और ना ही स्वास्थ्य सेवा ही ठीक कर सके. इतने वर्षों में शिक्षा की व्यवस्था भी गुजरात में बदहाल है. दिल्ली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की जनता को हर जरूरी सुविधा मुहैया करायी है. यही वजह है कि वहां की जनता केजरीवाल के साथ है.
તમે વર્ષો સુધી કોંગ્રેસ અને ત્યારબાદ ભાજપને મોકા આપ્યા છે.
શું તમારા જીવનધોરણમાં સુધારો આવ્યો?
શું તમને નિઃશુલ્ક વીજળી, આરોગ્ય કે સારી સરકારી શાળાઓ મળી?હવે એક મોકો કેજરીવાલજીને આપી જુઓ!! – @raghav_chadha pic.twitter.com/Zm86pYJNXk
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) October 11, 2022
सभी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी ‘आप’
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि वह गुजरात के सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की चार सूची जारी की जा चुकी है. इन चारों सूची में जिनका भी नाम है वे अपने क्षेत्र के मतदातओं को लुभाने में लग चुके है. अरविंद केजरीवाल भी प्रदेश के लोगों से कई तरह के चुनावी वादे कर चुके हैं.