19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात दंगों के दोषी की बेटी को BJP ने नरोदा से दिया टिकट, क्या रहेगी पिता की भूमिका?

गुजरात चुनाव 2022: राजनीतिक अनुभव के बिना पेशे से एनेस्थेटिस्ट पायल ने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नरोदा के मौजूदा भाजपा विधायक बलराम थवानी की जगह ली है. विपक्षी दलों का आरोप है कि यह इस बात का और सबूत है कि उन्हें भाजपा ने विशुद्ध रूप से दंगा दोषियों को पुरस्कृत करने के लिए चुना था.

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में नरोदा पाटिया नरसंहार मामले के दोषी की बेटी पायल कुकरानी को नरोदा सीट से मैदान में उतारकर काफी विवाद खड़ा कर दिया है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले मनोज कुकरानी अपनी बेटी के चुनाव प्रचार में उसकी मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मनोज 2016 तक कई बार अस्थायी जमानत पर बाहर थे, जब उन्हें नियमित जमानत मिली.

गोधरा निर्वाचन क्षेत्र से चंद्रसिंह राउलजी बीजेपी के तरफ से

इससे पहले, बीजेपी ने गोधरा निर्वाचन क्षेत्र से चंद्रसिंह राउलजी को मैदान में उतारकर खुद को तूफान की नजर में पाया. कहा यह भी जा रहा है कि राउलजी ने बिलकिस बानो मामले के दोषियों को “संस्कारी ब्राह्मण” के रूप में संदर्भित किया था और वह गुजरात सरकार की उस समिति का हिस्सा थे, जिसने उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों को छूट दी थी.

पेशे से एनेस्थेटिस्ट है पायल कुकरानी

राजनीतिक अनुभव के बिना पेशे से एनेस्थेटिस्ट पायल ने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नरोदा के मौजूदा भाजपा विधायक बलराम थवानी की जगह ली है. विपक्षी दलों का आरोप है कि यह इस बात का और सबूत है कि उन्हें भाजपा ने विशुद्ध रूप से दंगा दोषियों को पुरस्कृत करने के लिए चुना था.

Also Read: G20 Summit: तीन दिवसीय बाली दौरे पर PM मोदी, प्रस्थान से पहले कहा- ‘डिजिटल परिवर्तन के लिए चर्चा करूंगा’
2012 में दोषी ठहराया गया था मनोज कुकरानी

कई लोगों को यह चौंकाने वाला लगा कि भाजपा ने पायल को उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जहां नरोदा पाटिया नरसंहार हुआ था. उनके पिता उन 32 लोगों में से एक थे, जिन्हें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान नरोदा में 97 लोगों की हत्या करने वाली भीड़ का हिस्सा होने के आरोप में 2012 में दोषी ठहराया गया था.

पिता की सजा को अदालत में चुनौती दी

हालांकि, अपने अभियान में अपने पिता की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर पायल ने कहा कि उनके परिवार ने उनके पिता की सजा को अदालत में चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि “मेरे पिता एक अनुभवी राजनेता रहे हैं. मैं अपने पिता की सजा पर टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि हमने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. हम अभी भी इसे लड़ रहे हैं, लेकिन मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि मेरे पिता, मां और भाजपा के सभी नेता मेरे चुनाव प्रचार में मेरी मदद कर रहे हैं और हम विकास के मुद्दे पर जीतेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें