14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat election: मोरबी पुल हादसे के दौरान कांतिलाल अमृतिया ने कई लोगों की बचाई जान, भाजपा ने दिया टिकट

मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया ने 30 अक्टूबर को पुल हादसे के दौरान लाइफ जैकेट पहनकर नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को नदी में डूबने से बचाया. उनके इस कदम की खूब सराहना की गई.

नई दिल्ली/अहमदाबाद : गुजरात में आगामी एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार को 160 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही, पार्टी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को जामनगर उत्तरी क्षेत्र से टिकट दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 30 अक्टूबर को मोरबी पुल हादसे के दौरान नदी में कूदकर कई लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को भी मैदान में उतारा है. पार्टी ने कांतिलाल अमृतिया को मोरबी विधानसभा क्षेत्र से ही टिकट दिया है. कांतिलाल अमृतिया मोरबी के मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा के स्थान पर चुनाव लड़ेंगे.

कांतिलाल अमृतिया के साहस को पुरस्कार

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया ने 30 अक्टूबर को पुल हादसे के दौरान लाइफ जैकेट पहनकर नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को नदी में डूबने से बचाया. उनके इस कदम की खूब सराहना की गई. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब भारतीय जनता पार्टी ने कांतिलाल अमृतिया को मोरबी विधानसभा क्षेत्र से ही उम्मीदवार बनाया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले पार्टी की ओर से तय की गई उम्मीदवारों सूची में उनका नाम नहीं था, लेकिन उनके साहस को पुरस्कृत करने के लिए बाद में उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम जोड़ा गया. गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर बने करीब 150 साल पुराना पुल गिरने से करीब 135 लोगों की मौत हो गई.

वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे हार्दिक पटेल

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए 160 निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है. भाजपा की इस सूची में कांतिलाल अमृतिया के अलावा अन्य नामों में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का भी नाम शामिल है, जो जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है.

Also Read: गुजरात में भाजपा किसको देगी टिकट, किसे नहीं? दिल्ली में मंथन… मोरबी से कांतिलाल अमृत की उम्मीदवारी तय
भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही दूसरे लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. यादव ने कहा कि सूची में 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं. यह दिखाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. इस सूची में 14 महिलाएं, अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें