Loading election data...

Gujarat Chunav Result 2022: गुजरात में प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी, बोले संबित पात्रा- बदल रहा है ट्रेंड

Gujarat Chunav Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में दावा किया जा रहा है कि पार्टी 150 से ज्यादा सीट पर जीत रही है. इधर बीजेपी की रिकार्ड जीत को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विकास की जीत बताया है.

By Pritish Sahay | December 8, 2022 12:54 PM

Gujarat Chunav Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के जैसे जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं बीजेपी खेमे की खुशी बढ़ती जा रही है. पार्टी इस रिकॉर्ड बढ़त को गुजरात मॉडल की जीत बता रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत की राजनीति का जो ट्रेंड लाइन है उसमें बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि 27 सालों के बाद भी गुजरात में जिस तरह रिकार्ड वोट बीजेपी को मिल रहा है उससे साफ है कि लोग गुजरात मॉडल को खूब पसंद कर रहे हैं.

विकास की जीत: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात से जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो बता रहे हैं कि कहीं न कहीं विकास की जीत होती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल में भी जितेगी. वहीं गुजरात को लेकर कहा कि राजनीतिक में ट्रेंड बदल रहा है. लोगों ने बीजेपी के विकास कार्यों को पसंद किया है. उन्होंने कहा कि यह विकास की जीत है.

कांग्रेस कर रही है ‘भारत छोड़ो यात्रा’: गुजरात चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में पिछड़ रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने काफी कम सभाएं की है. वहीं, राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि ये भारत जोड़ो नहीं, भारत छोड़ो यात्रा है. गौरतलब है कि गुजरात से आ रहे रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है.

सकारात्मक नीतियों का परिणाम- तोमर: इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी विकास की राजनीति में भरोसा रखती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के जो रुझान आ रहे हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है.


Also Read: Gujarat Election Results: रिकॉर्ड जीत की ओर BJP, बोले प्रह्लाद जोशी- मॉडल ऑफ गुजरात लोगों की पहली पसंद

Next Article

Exit mobile version