Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. इसी कड़ी में गुजरात के वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. हार्दिक पटेल ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में काम के आधार पर सरकार बन रही है.
बीजेपी ने सुशासन को किया मजबूत- हार्दिक: हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रदेश में शासन बेहतर ढंग से चल रहा है. पिछले 20 सालों में यहां कोई दंगा या आतंकवादी हमला नहीं हुआ है. हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता जानती है कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है. वे कमल का बटन दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया.
Govt being formed on basis of work. No riots/terrorist attacks here in past 20 yrs. People know BJP met their expectations.They press 'Lotus' as their future will be safe under BJP. It did good governance&strengthened this trust: BJP candidate Hardik Patel#GujaratElectionResult pic.twitter.com/uvOnETc4fl
— ANI (@ANI) December 8, 2022
कितनी सीटों से जीतेगी बीजेपी: गुजरात के वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी और पार्टी की जीत का दावा किया है. यह पूछे जाने पर बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर हार्दिक पटेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या इस पर आपको शक है. पटेल ने कहा कि हम गुजरात में 135 से 145 सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं.
कांग्रेस ने किया जीत का दाव: गुजरात चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है. मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर ने भी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज वोटों की गिनती हो रही है. जनता के आशीर्वाद से हम बहुमत से जीतेंगे.
Today, counting of votes is taking place. With the blessings of the people, we will win with the majority: Babuji Thakor, Congress candidate from Mansa constituency #GujaratElectionResult pic.twitter.com/cIbwgThc6b
— ANI (@ANI) December 8, 2022
गुजरात के वेजलपुर से बीजेपी प्रत्याशी अमित ठाकर ने कहा है कि प्रदेश में एक बार बीजेपी की सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से डबल इंजन की सरकार बनाएगी बीजेपी.