Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. वहीं, हम आपको बीजेपी के उन पांच प्रत्याशियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी इनकम सबसे ज्यादा है और उन्हें चुनाव में जीत भी मिली है. बताते चलें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात चुनाव के पहले चरण में बीजेपी के 89 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे, जिनकी औसत संपत्ति 13.4 करोड़ रुपये है.
जामनगर नॉर्थ की सीट पर बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा (Rivaba Jadeja) को टिकट दिया था. रिवाबा जडेजा ने इस सीट पर बंपर जीत दर्ज की है. रिवाबा जडेजा ने चुनाव आयोग के पास जमा कराए हलफनामे में कुल संपत्ति 97,35,59,222 रुपए की बताई है. उन्होंने अपनी सालाना इनकम 620022 घोषित की है. जबकि, परिवार की सालाना आय 18,74,73,687 रुपए की है.
बीजेपी के उम्मीदवार पबुभा माणेक ने 32 सालों से द्वारका सीट पर विधानसभा चुनाव जीतते आये हैं. इस बार भी बीजेपी की तरफ से उन्होंने द्वारका सीट पर कब्जा जमा लिया है. पबुभा माणेक ने अपनी सालाना इनकम 5,48,22,395 रुपए बताई है. जबकि, परिवार की आय 5,61,95,573 रुपए है. पबुभा माणेक की कुल संपत्ति 1,15,58,97,789 रुपए है.
गुजरात के वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कनुभाई देसाई वलसाड की पारडी विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने खुद की सालाना आय 2,50,92,063 रुपए बताई है. जबकि, परिवार की आय 2,61,19,644 रुपए है. उनकी कुल संपत्ति 10,93,51,751 रुपए की है.
मनसा सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के जयंतीभाई सोमाभाई पटेल की खूब चर्चा हो रही है. मनसा विधानसभा सीट से उन्होंने 39,266 वोटों से जीत हासिल की. उनकी जीत की जितनी चर्चा हो रही हैं, उतनी ही चर्चा उनकी संपत्ति को लेकर भी हुईं. चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक जयंती भाई पटेल के पास कुल 661 करोड़ की संपत्ति है. जयंती भाई पटेल कारोबारी है.
राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेशभाइ विरजूभाइ तिलाला 78864 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल कर ली है. वोटों की गिनती में उन्हें 101467 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी यहां दूसरे नंबर पर है. रमेशभाई टीलारा ने अपनी वार्षिक इनकम 1,14,10,070 रुपए बताई है. उनके परिवार की इनकम 2,07,89,660 रुपए है. जबकि कुल संपत्ति 1,75,78,99,705 रुपए की है.