गुजरात चुनाव को लेकर BJP कोर कमेटी की बैठक आज, कांग्रेस से बगावत का हार्दिक और अल्पेश को मिल सकता है इनाम

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटीदार आंदोलन से निकले कद्दावर नेता हार्दिक पटेल को विरामगाम सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं, ओबाीसी आरक्षण से निकले अल्पेश ठाकोर को भी अपने गृह क्षेत्र से टिकट मिल सकता है.

By Piyush Pandey | November 8, 2022 1:59 PM

गुजरात में होने जा रहे चुनाव में वैसे नेता ज्यादा सुर्खियों में हैं, जिन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. दरअसल, पाटीदार आंदोलन और ओबीसी आंदोलन से निकले हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भाजपा से टिकट मिलने की चर्चा हो रही है. बता दें कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता माने जाते थे. इधर, मंगलवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई बड़े पदाधिकारी टिकट को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटीदार आंदोलन से निकले कद्दावर नेता हार्दिक पटेल को विरामगाम सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं, ओबाीसी आरक्षण से निकले अल्पेश ठाकोर को भी अपने गृह क्षेत्र से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा सूत्रों की मानें, तो कई बागी नेताओं को भाजपा टिकट दे सकती है. बताते चले कि हिमचाल प्रदेश में बागी नेता भाजपा के लिए सिर दर्द बन चुके हैं. इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी पुराने नेताओं के टिकट काटकर बागी नेताओं को मैदान में उतार सकती है.

गुजरात चुनाव में भाजपा की टिकट पर कई वैसे नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा गुजरात इकाई की मानें, तो पिछले पांच वर्षों में 35 से अधिक कांग्रेस के कद्दावर नेता कांग्रेस को छोड़कर भजापा में शामिल हुए हैं और टिकट के लिए पार्टी पर दवाब बना रहे हैं. हालांकि पार्टी ने अबतक स्थिति को साफ नहीं किया है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: 1 मार्च के बाद अरविंद केजरीवाल भरेंगे आपका बिजली बिल, देखें ये वीडियो

गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने है. चुनाव आयोग ने 1 और 5 नवंबर को मतदान की तारीख का ऐलान किया है. इससे पहले भाजपा सहित सभी दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा ने 27 साल से कब्जा जमाए रखा है. हालांकि इस चुनाव में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी भाजपा को चुनौती दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version