Gujarat Election: चाक चौबंद सुरक्षा के बीच होगा गुजरात विस चुनाव, CAPF की 700 कंपनियों की हो रही तैनाती
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. सुरक्षा को लेकर खास ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव को लेकर 7 सौ कंपनियों की 70 हजार अर्धसैनिक बल के जवानों को शामिल किया गया है. CAPF की 162 कंपनियों को पहले ही प्रदेश में तैनात कर दिया गया है.
Gujarat Election 2022: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. गुजरात में चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हो जाये, चुनाव के दौरान किसी किस्म की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम उपाय किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 7 सौ कंपनियों को तैनात किया जा रहा है.
चप्पे-चप्पे पर होगी निगरानी: गुजरात चुनाव की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. सुरक्षा को लेकर खास ख्याल रखा जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तैनात हो रही 7 सौ कंपनियों में 70 हजार अर्धसैनिक बल के जवानों को शामिल किया गया है. इसके अलावा इसमें सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य सीएपीएफ की 150 कंपनियां शामिल हो रही हैं.
162 कंपनियों की पहले ही हो चुकी है तैनाती: न्यूज एजेंसी एएनआई को एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए CAPF की 162 कंपनियों को पहले ही प्रदेश में तैनात कर दिया गया है. 162 कंपनियों में 16200 जवान शामिल हैं. गौरतलब है कि सुरक्षा के इतने टाइट इंतजाम का मकसद है कि चुनाव में किसी किस्म की गड़बड़ी या धांधली न हो.
दो चरणों में होगा गुजरात विस चुनाव: हिमाचल प्रदेश से इतर गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में पूरा हो रहा है. 1 और 5 दिसंबर को मतदाता वोट डालेंगे. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें गुजरात में 182 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इस बार चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.