9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात के ढोलका में केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, चार लोगों की मौत

Gujarat, gas leak, chemical factory, Simej Dholi villages, Four people died गुजरात के ढोलका तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ढोलका तहसील के सिमीज - ढोली गांव के पास चिरिपाल ग्रुप ऑफ कंपनीज के गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस का रिसाव हो गया.

नयी दिल्ली : गुजरात के ढोलका तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ढोलका तहसील के सिमीज – ढोली गांव के पास चिरिपाल ग्रुप ऑफ कंपनीज के गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड में जहरीली गैस का रिसाव हो गया.

इस घटना में अब तक प्राप्त खबर के अनुसार 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. दूसरी ओर गैस रिसाव के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब है कि इसी साल विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड की फैक्टरी में गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और विशाखापत्तनम के निकट पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित गांवों के कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य समस्याएं हुई. जिसके कारण करीब 1,000 लोग इससे प्रभावित हुए.

उस मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एलजी पॉलिमर्स इंडिया पर 50 करोड़ रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें