कोरोना वायरस के संकट के दौर में चेहरे पर मास्क लगाना अब एक जरूरत बन गयी है. इसे देखते हुए कई तरह के डिजाइनर मास्क बाजार में आ रहे हैं. पर सूरत में एक खास मास्क डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत लाखों में हैं. गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप में हीरे जड़ित मास्क बनाए गए हैं. इन मास्क की कीमत 1.5 लाख से 4 लाख के बीच है.
मास्क डिजाइन करने का आइडिया कहां से आया के सवाल पर दुकान के मालिक दीपक चौकसी ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद एक ग्राहक जिसके घर में शादी थी वह हमारी दुकान में आया और दूल्हा और दुल्हन के लिए यूनिक मास्क की मांग की. इसलिए, हमने अपने डिजाइनरों को मास्क बनाने के लिए कहा. डिजाइनरों ने मास्क में हीरा और सोना जड़ दिया. फिर जिस ग्राहक ने ऑर्डर दिया था, उसने मास्क खरीद भी लिया. चौकसी बताते हैं कि इसके बाद उन्हें लगा कि आने वाले दिनों में ऐसे डिजाइनर मास्क की मांग और बढ़ेगी, इसलिए हम ऐसे मास्क बना रहे हैं. मास्क को बनाने के लिए सोने के साथ शुद्ध हीरे और अमेरिकी हीरे का उपयोग किया गया है.
Also Read: कोरोना संकट में भी शौक बड़ी चीज है…इस शख्स ने बनवाया सोने का मास्क
चौकसी मे बताया कि मास्क बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक की कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. एक बार मास्क खरीदने के बाद ग्राहक अहर चाहे तो मास्क में जड़े हीरे और सोने को जब चाहे निकाल सकते हैं. इनका इस्तेमाल वो दूसरे गहने बनाने में कर सकते हैं. साथ ही दुकानदार ने बताया कि डेढ़ लाख कीमत वाले मास्क में अमेरिकन डायमंड के साथ पीले सोने का इस्तेमाल किया गया है, जबकि चार लाख की कीमत वाले मास्क में सफेद सोना और असली हीरा को जड़ा गया है. ग्राहक अपने ड्रेस से मैंचिग के रंग के अनुसार मास्क खरीद सकते हैं.
इससे पहले पुणे के गोल्डमैन के रूप में मशहूर शंकर कुराडे ने खुद को कोरोना से बचाने के लिए सोना का मास्क बनवा कर सुर्खियों में आये थे. मास्क की कीमत दो लाख 90 हजार रुपये है. इस मास्क का वजन साढ़े पांच पाउंड है. हवा का बहाव समान्य रहे और सांस लेने में आसानी हो इसके लिए मास्क में एक छोटा सा छेद भी किया गया है. शंकर को सोना पहनने का बहुत शौक है. इसलिए वह हमेशा घर से बाहर तीन किलो सोना पहन कर निकलते हैं. उनके इस शौक के कारण उन्हें गोल्डमैन भी कहा जाता है. शंकर गले में एक सोने की बड़ी चेन, सभी पांच उंगलियों पर सोने की अंगूठी और हाथ में एक बड़ी ब्रेसलेट पहनते हैं.
Posted By: Pawan Singh