Loading election data...

Gujarat Local Body Election Results 2021 Live Updates: गुजरात चुनाव में बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस को नुकसान, आप को मिली 46 सीटें

Gujarat Local Body Election Results 2021 Live Updates, BJP Takes lead, AAP In Fighting position : गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायत और तालुक पंचायत के चुनाव परिणाम आने लगे हैं. नगरपालिका और जिला पंचायत चुनाव परिणाम में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अब तक 46 सीटों पर आप ने जीत हासिल की है. कांग्रेस शहर के बाद गांव में भी पिछड़ती दिखाई दे रही है. 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और गुजरात में 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को वोट डाले गये थे.

By Pawan Kumar | March 2, 2021 2:46 PM
an image

मुख्य बातें

Gujarat Local Body Election Results 2021 Live Updates, BJP Takes lead, AAP In Fighting position : गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायत और तालुक पंचायत के चुनाव परिणाम आने लगे हैं. नगरपालिका और जिला पंचायत चुनाव परिणाम में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अब तक 46 सीटों पर आप ने जीत हासिल की है. कांग्रेस शहर के बाद गांव में भी पिछड़ती दिखाई दे रही है. 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और गुजरात में 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को वोट डाले गये थे.

लाइव अपडेट

नगरपालिका चुनाव में भी बीजेपी का झंडा


गुजरात जिला पंचायत और तहसील चुुनाव और नगरपालिका चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. नगरपालिका के कुल 2720 सीटों में से 1791 के परिणाम आ गये हैं. इनमें से 1395 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 365 सीट मिली है. वहीं अन्य के खाते में 31 सीटें गयी है.

तहसील पंचायत में बीजेपी को बढ़त

गुजरात जिला पंचायत और तहसील चुुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. तहसील पंचायत चुनाव के लिए 4774 में से 2018 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. इनमें से बीजेपी को 1620 सीटें मिली है. जबकि कांग्रेस के खाते में 368 सीटें आयी हैं. अन्य को 30 सीटें मिली है.

जिला पंचायत में बीजेपी का दबदबा

गुजरात जिला पंचायत और तहसील चुुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जिला पंचायत के 980 सीटों में 403 सीटों का परिणाम आ चुका है. इनमें से 315 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 75 सीटें मिली है. वहीं अन्य को तीन सीटें मीली है.

जिला पंचायत चुनाव परिणाम में भी बीजेपी आगे

गुजरात जिला पंचायत चुनाव के लिए काउंटिग जारी है. जिला पंचायत के कुल 980 सीटों में से 265 के परिणाम आ चुके हैं. इनमें 187 पर बीजेपी ने बढ़त बनायी है. जबकि 65 पर कांग्रेस है. आम आदमी पार्टी के खाते में अब तक दो सीट आयी है जबकि 11 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.

672 नगर पालिका सीट पर बीजेपी आगे

अब तक आये नतीजों के मुताबिक 2720 नगरपालिका में से 904 के परिणाम आ गये हैं जिनमें से बीजेपी को 672 पर बढ़त हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस 203 पर जीती है. आप को 22 सीट मिली हैं. अन्य के खाते में सात सीट आयी हैं.

गांवों में भी पिछड़ रही कांग्रेस

कांग्रेस को अब शहर के बाद गांव में भी नुकसान होता दिख रहा है. साबरकांठा में कांग्रेस विधायक के बेटे को हार का सामना करना पड़ा है. जिले के सभी 31 जिला पंचायतों में से 20 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

बढ़त की ओर बीजेपी, जामनगर से जीती आप

गुजरात नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुक चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी बढ़त की ओर जाती दिखाई दे रही है. कच्छ, मेहसाणा समेत सभी 10 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी लीड कर रहे हैं. हालांकि जामनगर से आप के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

आने लगे चुनाव परिणाम

गुजरात से चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस के पैनल जीत हुई है. वहीं भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 पर बीजेपी ने जीत हासिल मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर एक में बीजेपी ने जीत हासिल की है.

बीजेपी ने उतारे हैं सबसे अधिक उम्मीदवार

8,235 सीटों के लिए, भाजपा ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090, उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है हालांकि अलावा AAP और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.

चार नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप

भाजपा ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर के छह नगर निगम चुनावों में क्लीन स्वीप किया.आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त बनाई. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहते हैं, और तालुका पंचायत में दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया है. इस प्रकार, कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए.

Exit mobile version