Gujarat Minister List : गुजरात में प्रचंड जीत के बाद आज प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बन जाएगी. भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके मंत्रिमंडल में कई नये चेहरे नजर आ सकते हैं. इन चेहरों में एक नाम कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) का भी हो सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी अल्पेश मंत्री बनने की बात कर चुके हैं. तो आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बात…
गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान से कुछ दिन पहले तक अल्पेश ठाकोर सुर्खियों से दूर थे हालांकि वे चुनाव की घोषणा के बाद चर्चा में आये. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले और जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को इस बार भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था. गांधीनगर साउथ सीट (Gandhinagar South Assembly constituency) से भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर ने जीत दर्ज की है. यदि आपको याद हो तो, ओबीसी आंदोलन के जरिए अल्पेश ठाकोर चर्चा में आए थे. उन्होंने सबसे पहले शराबबंदी का आंदोलन शुरू किया जिसे जनता का भी समर्थन मिला था. उत्तर गुजरात के ठाकोर समाज ने अल्पेश की इस शराबबंदी मूवमेन्ट की बहुत सराहना की.
यहां चर्चा कर दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अल्पेश ने कांग्रेस का दामन थामा था. उन्हें कांग्रेस जॉइन कराने के लिए राहुल गांधी खुद गुजरात पहुंचे थे. 2017 में अल्पेश ने राधनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वहां पार्टी का झंडा बुलंद किया था. बात ये भी सामने आयी थी कि चुनाव जीतने के बाद अल्पेश मंत्री पद चाहते थे.
Also Read: Gujarat: हार्दिक पटेल नहीं बनेंगे मंत्री ? जानिए भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में किसे मिल सकती है जगह
हालांकि अल्पेश की इच्छा पूरी नहीं हो सकी. ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में कांग्रेस बहुमत में नहीं आ पायी. इस वजह से अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस को छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गये. अल्पेश ठाकोर के भाजपा में जाने के बाद उपचुनाव हुआ तो राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर चुनावी मैदान ताल ठोकने उतरे. उनके सामने कांग्रेस ने रधु देसाई को खड़ा किया. इस चुनाव के लिए जो प्रचार किया जा रहा था उसमें अल्पेश चुनावी दोहराते रहे कि चुनाव खत्म होने के बाद लालबत्ती वाली गाड़ी में आऊंगा, लेकिन अल्पेश का ये सपना पूरा नहीं हो सका और उन्हें इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी.