Loading election data...

Gujarat News: गुजरात में रामनवमी जुलूस के दौरान दो शहरों में झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Gujarat News: गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 9:07 PM

Gujarat News: गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर फेंका पथराव

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि घायलों की संख्या के बारे में अभी तक ज्ञात नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया.

आणंद जिले के खंभात में भिड़े दो समूह

नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आणंद जिले के खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प हो गई, जिसमें पथराव किया गया तथा दो समूहों ने दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया.

Also Read: पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल करेंगे वर्चुअल मीटिंग, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Next Article

Exit mobile version