गुजरात: बॉयलर फटने से चार की मौत, मरने वालों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल

पुलिस ने बताया कि मारे गये लोगों में एक 65 वर्षीय पुरुष, एक किशोर, एक 30 वर्षीय महिला और एक चार साल की बच्ची शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 4:35 PM

गुजरात के वडोदरा जिले के जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक कैमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हैं. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार मारे गये लोगों में एक चार साल की बच्ची भी है.

एजेंसी के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि दुर्घटना में चार लोग मारे गये हैं. पुलिस ने बताया कि मारे गये लोगों में एक 65 वर्षीय पुरुष, एक किशोर, एक 30 वर्षीय महिला और एक चार साल की बच्ची शामिल है.

मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया.

Also Read: पैरासिटामोल और मल्टी विटामिन के जरिये ही ठीक हो जा रहे हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज, लेकिन…

वडोदरा के डीसीपी करणराज बघेला ने बताया कि वे घटना की जांच करवा रहे हैं और दुर्घटना की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल ले जाये गये घायलों में से चार को मृत घोषित किया गया है. इस दुर्घटना में मजदूरों के अलावा ऐसे लोग भी शामिल हैं जो उस इलाके से गुजर रहे थे और दुर्घटना के शिकार हो गये.

पुलिस के अनुसार चार लोगों की मौत जलने से या फिर विस्फोट में किसी चीज से चोट लगने के कारण हुई है. मामले की जांच चल रही है और अभी स्पष्टत: कुछ पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version