Gujarat News : सूरत में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत
Gujarat News Updates गुजरात के सूरत में मंगलवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए एक बड़े हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है. सभी मजदूरों की मौत खुदाई करते वक्त इमारत के ढहने से मलबे में दब कर होने की बात सामने आ रही है. हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर अफतातफरी का माहौल बन गया. हादसा सूरत शहर के मोटा वराछा इलाके में हुआ.
Gujarat News Updates गुजरात के सूरत में मंगलवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए एक बड़े हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है. सभी मजदूरों की मौत खुदाई करते वक्त इमारत के ढहने से मलबे में दब कर होने की बात सामने आ रही है. हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर अफतातफरी का माहौल बन गया. हादसा सूरत शहर के मोटा वराछा इलाके में हुआ.
Gujarat: People feared trapped after wall of an under-construction building collapsed in Surat. Search operation underway.
Details awaited. pic.twitter.com/2YwEdeb6fv— ANI (@ANI) March 23, 2021
जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन साइट पर बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुदाई के दौरान पार्किंग की दीवार ढहने से मलबे में दस मजदूर दब गए थे. अफतातफरी के माहौल के बीच तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, तब तक चार मजदूरों की जान चली गई. वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक अब भी कुछ मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर दीवार के पास ही नाली के लिए खुदाई कर रहे थे और अचानक दीवार गिर गई. हादसे के शिकार दो लोगों को मलबे से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य मजदूरों की तलाश जारी है. सूरत में बड़ा हादसा बिल्डिंग की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: Coronavirus India News : 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक, DGCA ने लिया फैसलाUpload By Samir Kumar