10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat: भुज में PM मोदी ने रोड शो के साथ स्मृति वन भूकंप संग्रहालय का किया उद्घाटन

इस स्मारक में उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई. इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय' भी है. संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति, पुनर्निर्माण की पहलों और सफलता की कहानियों को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने स्मृति वन जाते समय भुज में तीन किलोमीटर के रास्ते में रोडशो किया. स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ के इलाके में बनाया गया है. यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है. इस भूकंप का केंद्र भुज में था. बता दें कि आज पीएम मोदी 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करेंगे.


भूकंप में मरने वालों का नाम अंकित 

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस स्मारक में उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई. इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’ भी है. संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति, पुनर्निर्माण की पहलों और सफलता की कहानियों को दर्शाता है तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में एवं किसी भी प्रकार की आपदा के लिए भविष्य की तैयारियों की जानकारी देता है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसमें एक 5डी सिम्युलेटर है, जिसकी मदद से इस भूकंप के अनुभव को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अन्य ब्लॉक बनाया गया है.

पीएम  इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी जिले के 948 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. वह भुज में एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र, गांधीधाम में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, अंजार में वीर बाल स्मारक और नखत्राणा में भुज 2 उप स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

Also Read: गुजरात : पीएम के दौरे से पहले कच्छ में हिंसा, तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात
सुजुकी के 40 साल पूरे होने पर PM मोदी करेंगे संबोधित

इसके बाद, प्रधानमंत्री भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां वह गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण सुविधा एवं हरियाणा के खरखौदा में मारुति सुजुकी के वाहन निर्माण केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे.

भाषा- इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें