11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Meeting: चुनाव खत्म होते ही PM मोदी ने बीजेपी पदाधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी, जानिए क्या कुछ कहा

BJP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं का आह्वान किया कि सीमा से लगे गांवों का दौरा करते रहें और वहां रहने वाले लोगों से मिलते रहें, ताकि उनमें देश से कटने वाली भावना विकसित ना हो.

BJP Meeting: गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए हाल ही में जोरदार चुनावी प्रचार संपन्न करने वाले बीजेपी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. दरअसल, पीएम मोदी उन्हें नए सिरे से कार्य सौंपने में कोई समय नहीं गंवा रहे हैं. यहां तक कि जब गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा था, तब मोदी ने एक नई टू-डू सूची जारी की, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों को नागरिकों से जुड़ने के प्रयासों को तेज करने के लिए कहा गया.

दिल्ली में बीजेपी पदाधिकारियों की अहम बैठक

बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप इलाके में निशान हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला. इसके बाद, पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के लिए रवाना हुए और भारत के वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने और कोविड-19 के खिलाफ देश की सफल लड़ाई सहित कई मुद्दों पर पार्टी सहयोगियों के साथ अपने विचार साझा किए.

रमन सिंह ने दी ये जानकारी

प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें मीडिया से साझा करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे कोविड-19 महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे संकटों के बीच भारत विगत वर्षों में विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया इसकी सराहना भी कर रही है. उनके मुताबिक मोदी ने कहा कि भारत को G-20 की अध्यक्षता गौरव की बात है और यह भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति को विश्व में स्थापित करने का अवसर है.

सीमा से लगे गांवों का करते रहें दौरा: पीएम मोदी

रमन सिंह के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में काशी-तमिल सम्मेलन के आयोजन का उल्लेख किया और इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत का शानदार उदाहरण बताया. मोदी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में स्नेह मिलन का विचार प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेताओं का आह्वान किया कि सीमा से लगे गांवों का दौरा करते रहें और वहां रहने वाले लोगों से मिलते रहें, ताकि उनमें देश से कटने वाली भावना विकसित ना हो. सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे गांवों को ऐसे स्थानों के रूप में विकसित किया जाए, जिनके प्रति पर्यटक आकर्षित हों. सिंह ने कहा कि दो दिवसीय बैठक के दौरान विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगामी विधानसभा चुनावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श

इससे पहले, बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाना है, राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाना तथा विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की भी समीक्षा की जानी है. इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चा के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी हिस्सा ले रहे है.

Also Read: Exit poll 2022: आखिर कितनी सही होती है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी? जानिए कब-कब साबित हुए गलत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें