वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा पर दोबारा पथराव, इलाके में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात

डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया, वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई थी. उन्होंने बताया, कोई मुद्दा नहीं था. इलाके में फिलहाल शांति कायम है. लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2023 6:07 PM
an image

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दौरान हिंसा की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रामनवमी के जुलूस पर दोबारा पथराव किया गया है. हालांकि प्रशासन की मुस्तैद से इलाके में शांति स्थापित कर ली गयी. टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में गुरुवार की शाम 5 बजे जब दूसरी शोभायात्रा इस इलाके से गुजर रही थी, तब दोबारा पथराव किया गया. हालांकि इससे पहले दोपहर में भी इसी इलाके में एक अन्य शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पथराव वाले इलाके में पुलिस बल तैनात

डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया, वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई थी. उन्होंने बताया, कोई मुद्दा नहीं था. इलाके में फिलहाल शांति कायम है. लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस तैनात है. थोड़ी देर तनाव के बाद शोभा यात्रा आगे बढ़ी. कोई तोड़फोड़ नहीं हुई.

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में मारपीट

महाराष्ट्र से भी दो गुटों में मारपीट और हिंसा की खबर सामने आ रही है. बुधवार देर रात दो गुटों में मारपीट हुई. इलाके में पथराव और आगजनी की. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा, पथराव हुआ और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जांच जारी है.

Also Read: ‘पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब विधानसभा नहीं चल सकी, अब संसद नहीं चल रही’, गुजरात मॉडल पर कांग्रेस का तंज

एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने अधिकारियों से बात की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जिस तरह से आज तक सभी त्योहार एक साथ मनाए गए हैं, उसी तरह सभी त्योहार मनाए जाने चाहिए. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब न करें.

Exit mobile version