गुजरात के वडोदरा से बड़े हादसे की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हरनी झील में छात्रों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. जबकि 20 लोगों को बचाया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे तभी दोपहर में यह हादसा हो गया.
नाव में सवार थे 27 छात्र
गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में हरनी झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. नौका में 27 विद्यार्थी सवार थे जो पिकनिक मनाने आए थे. अधिकारियों ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
#WATCH | Gujarat: A boat carrying children capsized in Vadodara's Harni Motnath Lake. Rescue operations underway. pic.twitter.com/gC07EROBkh
— ANI (@ANI) January 18, 2024
नाव हादसे में अबतक दो आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
वडोदरा नाव पलटने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का कहा, घटना में 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर और एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के 60 से अधिक जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए. 20 लोगों को बचाया गया और 14 लोगों की मौत हो गई. सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 लगाई गई हैं. दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है और मजिस्ट्रेट जांच की गई है वडोदरा जिला कलेक्टर को सौंप दिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 9 टीमें गठित की गई हैं.
Gujarat CM Bhupendra Patel announces a compensation of Rs 4 Lakhs each to the next of kin of deceased and Rs 50,000 help for the injured of the Vadodara boat capsize incident. https://t.co/R3O8dRyi4b pic.twitter.com/SLe6ta2Gpw
— ANI (@ANI) January 18, 2024
Also Read: गुजरात: गोधरा का बदला लेने के इरादे से बनाया खतरनाक प्लान, ISIS आतंकी शाहनवाज ने किया बड़ा खुलासा
गुजरात के मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की, मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा में नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने नाव दुर्घटना पर दुख जताया और कहा, यह बेहद दुखद घटना है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं. इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 10 लोगों को बचा लिया गया है. सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Gujarat | State Health Minister Rushikesh Patel says, "This is a very sad incident. Condolences to the families of those who have died. Action will be taken against those responsible for this incident. 10 people have been rescued. The government has taken the incident very… pic.twitter.com/tsSwlTyMy5
— ANI (@ANI) January 18, 2024
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: गुजरात से आ रही माता जानकी की विशेष साड़ी
10 छात्रों को बचाया गया
वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, यहां पिकनिक मनाने आये स्कूली छात्रों को ले जारी नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई. दमकल कर्मियों ने अब तक 10 विद्यार्थियों को बचाया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को बचा लिया था.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार को लापता लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से, शिक्षकों समेत कई छात्रों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है. उन्होंने कहा, इस हादसे में कई छात्रों के लापता होने की खबर है. गुजरात सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाकर, हर संभव प्रयास से छात्रों की जान बचायें.