OLX पर ही सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बेचने निकला शख्स, FIR दर्ज

कोरोनावायरस के संकट और लॉकडाउन के बीच एक अजीबोगरीब घटना गुजरात से सामने आयी है. नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’को बेचने के लिए एक शख्स ने ओएलएक्स पर विज्ञापन दे डाला. हालांकि उसे यह हरकत भारी पड़ी.

By Utpal Kant | April 6, 2020 7:18 AM
an image

कोरोनावायरस के संकट और लॉकडाउन के बीच एक अजीबोगरीब घटना गुजरात से सामने आयी है. नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’को बेचने के लिए एक शख्स ने ओएलएक्स पर विज्ञापन दे डाला. हालांकि उसे यह हरकत भारी पड़ी. विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. कंपनी (OLX) ने भी इस आपत्तिजनक पोस्ट को अपनी साइट से हटा दिया. दुनिया की सबसे विशालतम मूर्ति द स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई को समर्पित है जिसे 30,000 करोड़ की कीमत के साथ ऑनलाइन ‘सेल’ के लिए पोस्ट डाली गई थी. यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था.

रिपोर्ट के अनुसार ‘द स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को सेल के लिए दिए विज्ञापन में लिखा गया था, ‘इमरजेंसी!स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बेच रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पैसों की जरूरत है. इंस्पेक्टर पी टी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के असिस्टेंट कमिश्ननर नीलेश दुबे द्वारा साइन की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बदइरादे से सरकार को बदनाम करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को ओएलएक्स पर सेल के लिए डाला था. इसके बावजूद कि उस व्यक्ति को इस प्रकार का कोई अधिकार नहीं था. इस घटना से यह भी साबित होता है कि कंपनी ओएलएक्स अपने यहां आने वाले विज्ञापनों की जांच नहीं की और साइट पर पब्लिश होने की अनुमति दे दी. हालंकि बाद में साइट ने उसे हटा दिया. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर गुजरात सरकार ने 17 मार्च से बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 10 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 61 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है जिसे शनिवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उसे मधुमेह भी था. रविवार को सामने आए 14 नए मामलों में से 8 अहमदाबाद, 2-2 सूरत और भावनगर तथा 1-1 मामले वडोदरा और छोटा उदयपुर से सामने आए. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 14 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है.

Exit mobile version