खाड़ी देशों के अभ्यर्थियों ने कोरोना संकट में नीट की परीक्षा का तनावपूर्ण और अव्यावहारिक बताया

खाड़ी देशों में कई अभ्यर्थियों ने कोविड-19 जोखिम और अनिवार्य पृथकवास में जाने के साथ ही अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट' में बैठने के लिए भारत की यात्रा करना न केवल तनावपूर्ण बल्कि अव्यावहारिक भी है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 10:29 PM

नयी दिल्ली : खाड़ी देशों में कई अभ्यर्थियों ने कोविड-19 जोखिम और अनिवार्य पृथकवास में जाने के साथ ही अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में बैठने के लिए भारत की यात्रा करना न केवल तनावपूर्ण बल्कि अव्यावहारिक भी है .

इन अभ्यर्थियों में से कुछ ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में इस वर्ष शामिल नहीं होने का निर्णय किया है. दुबई में रहने वाले रॉयस्टन मेंडोनको ने कहा, ‘‘मेरे पास विकल्प क्या है? यह अव्यावहारिक है.” मेंडोनका जैसे कई अभ्यर्थियों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा खाड़ी देशों में नीट के प्रवेश परीक्षा केंद्र की इजाजत नहीं मिलने से वे मझधार में फंस गए हैं.

Also Read: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,502 नए मामले आये सामने , 325 की मौत

इन अभ्यर्थियों में से कई को जेईई मेन परीक्षा खाड़ी देशों में और नीट भारत में देनी है. जेईई मेन के लिए परीक्षा केंद्र विदेशों में स्थापित किये गए हैं लेकिन नीट के लिए कोई ऐसी योजना नहीं है. परीक्षा से पहले अनिवार्य पृथकवास में रहने के लिए समय से भारत पहुंचना, वापस लौटने से पहले रुकने की व्यवस्था करना, अतिरिक्त खर्च, कोविड-19 जोखिम था वापस लौटने पर घर पर फिर से पृथकवास सहित अभ्यर्थियों में मन में कई चिंताएं हैं.

मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा लेने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट 13 सितम्बर को और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन एक सितम्बर से छह सितम्बर तक आयोजित करने का निर्णय किया है. मेंडोनका ने दुबई से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यदि मैं अगली संभावित वंदे भारत उड़ान लूं फिर भी मैं तब तक अपनी अनिवार्य पृथकवास अवधि पूरी नहीं कर पाऊंगा. साथ ही इतने तनाव में कोई इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में कैसे बैठ सकता है.”

दोहा में रहने वाली शैलजा विश्वनाथन ने कहा, ‘‘मैंने यहां भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया था और मुझे बताया गया कि यद्यपि मैंने पहले आवेदन नहीं किया है लेकिन फिर भी मुझे अगली वंदे भारत उड़ान में जगह दी जाएगी. हालांकि, उस परीक्षा से ठीक पहले इतनी भागदौड़ ठीक नहीं जिसके लिए मैंने दो वर्ष तैयारी की है. मेरी इच्छा थी कि काश मैं परीक्षा दोहा में दे पाती, लेकिन मेरे पास अधिक विकल्प नहीं है.

मैं किसी भी तरह जाऊंगी.” संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले जोनाथन वर्गीज को ये दोनों परीक्षाएं देनी है, तीन सितम्बर को जेईई मेन दुबई में और दस दिन बाद नीट भारत में. उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं यह परीक्षा (जेईई मेन) देकर निकलता हूं, तो मैं 13 सितम्बर से पहले अपनी पृथकवास अविध पूरी नहीं कर पाऊंगा जब नीट परीक्षा निर्धारित है.” हालांकि, एनटीए अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में जेईई परीक्षा केंद्र भारत में स्थानांतरित किये जा सकते हैं और छात्रों को एजेंसी से सम्पर्क करना चाहिए.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version