Loading election data...

मध्य प्रदेश: गुना में भीषण हादसा, डंपर से टकराई बस, लगी आग, 13 की मौत

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, आग लगने की घटना में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य झुलस गए. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानें मामले का अपडेट

By Amitabh Kumar | December 28, 2023 7:07 AM
an image

मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. यात्रियों से भरी बस की टक्कर डंपर से हो गई जिसके बाद बस में आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी. कलेक्टर व एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि घटना गुना-आरोन रोड पर हुई जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया.

आग लगने की घटना में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, आग लगने की घटना में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य झुलस गए. रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, तब बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था. घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया मुआवजे का एलान

मामले को लेकर गुना कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिये हैं.

Also Read: मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार से कांग्रेस का मुद्दा बीजेपी ने छीना? ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा कायम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख व्यक्त किया

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.

Exit mobile version