Gurmeet Ram Rahim: रंजीत सिंह मर्डर केस में राम रहीम दोष मुक्त, हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला

Gurmeet Ram Rahim: 2002 में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने राम रहीम दोष मुक्त कर दिया है.

By Amitabh Kumar | May 28, 2024 11:58 AM
an image

Gurmeet Ram Rahim: 2002 में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषमुक्त ठहराया है. आपको बता दें कि रंजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के कट्टर अनुयायी रहे थे, साथ ही वे हरियाणा के सिरसा में डेरा के प्रबंधकों में से एक थे.

22 साल पहले रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा था. इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख समेत 5 अन्य आरोपियों को मामले में दोषी ठहराया था. आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए मंगलवार को यह फैसला सुनाया है. गुरमीत राम रहीम की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में जेल में है.

Read Also : Gurmeet Ram Rahim: ‘बिना पूछे राम रहीम को पैरोल न दी जाए’, हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को सख्त निर्देश

सुनाई गई थी सजा

उल्लेखनीय है कि पंचकूला की स्पेशल कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्‍याकांड में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यही नहीं, राम रहीम पर 31 लाख रुपये का जुर्माना भी कोर्ट की ओर से लगाया गया था. दोषियों को विभिन्‍न धाराओं के तहत सजा सुनाई गई थी. गुरमीत राम रहीम के वकील की ओर से कहा गया था कि वह इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती देंगे.

हाई कोर्ट ने फैसले को किया रद्द

स्पेशल कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी. हाई कोर्ट ने फैसले को रद्द करते हुए राम रहीम सहित चार अन्य लोगों को बरी कर दिया.

Exit mobile version