16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से बाहर आया डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, लेने पहुंची हनीप्रीत, तेज हुई राजनीति

Gurmeet ram rahim : गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा काट रहा है. 40 दिन की पैरोल मिली जिसके बाद शनिवार की सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर निकला.

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की चर्चा फिर एक बार होने लगी है. दरअसल हरियाणा की सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा प्रमुख एक बार फिर जेल से बाहर आ चुका है. 40 दिन की पैरोल मिली जिसके बाद शनिवार की सुबह 6:55 पर गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर निकला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे लेने खुद हनीप्रीत पहुंची थी. जेल से निकलने के बाद राम रहीम बागपत के लिए रवाना हो गया. बताया जा रहा है कि पैरोल की अवधि के दौरान वह बागपत में ही समय बिताएगा.

40 दिन की पैरोल

इससे पहले खबर आयी थी कि सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की 40 दिन की पैरोल अर्जी स्वीकार कर ली गयी है. यह कदम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले उठाया गया जिसके बाद से राजनीति तेज हो गयी है. यहां चर्चा कर दें कि आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं.


जून में एक महीने की पैरोल

यदि आपको याद हो तो इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर करने का काम किया गया था. गौर हो कि गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा काट रहा है. डेरा प्रमुख राम रहीम को अगस्त 2017 में पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था.

Also Read: गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक से जान का खतरा! हरियाणा सरकार ने मुहैया कराई जेड प्लस सुरक्षा

गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था. डेरा प्रमुख और तीन अन्य लोगों को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें