आखिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम कैसे आया जेल के बाहर ? जानें जेल मंत्री ने क्या कहा
Gurmeet Ram Rahim Updates : दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम एक बार फिर जेल के बाहर आ गया है. जानें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को लेकर जेल मंत्री ने क्या कहा
Gurmeet Ram Rahim Updates : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को फिर 40 दिन की पैरोल दी गयी जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जैसे लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी गुरमीत राम रहीम को पैरोल कैसे मिल गयी ? आपको बता दें कि अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को तीन महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गयी थी.
क्या कहा जेल मंत्री ने
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के पैरोल को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम यहां के हर दूसरे कैदी की तरह है और उसके भी उसके मौलिक अधिकार हैं. 3-5 साल बाद कैदी पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है और यह हमारे हाथ में नहीं है. कैदी कह जमानत पर सक्षम प्राधिकारी फैसला करता है.
इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख की ताजा पैरोल याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया था.
रोहतक के संभागीय आयुक्त ने क्या कहा
मामले को लेकर रोहतक के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पैरोल 40 दिनों के लिए प्रदान की गयी है जो नियमानुसार है. उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी. वह 14 अक्टूबर को रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश में अपने बरनावा आश्रम गये थे.
Gurmeet Ram Rahim is like every other prisoner here and he also has his fundamental rights. After 3-5 years, a prisoner can apply for parole and it is not in our hands, competent authority decides on the bail: Ranjit Singh Chautala, Haryana Jail Minister pic.twitter.com/AlgaznKF11
— ANI (@ANI) January 21, 2023
सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ