गुजरात के कच्छ में स्थित गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाया जा रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शरीक हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार हमने खत्म किया.
The countrymen had been wishing for easy access to Kartarpur Sahib. In 2019, our govt completed the work of the Kartarpur Corridor," PM Modi said while addressing the Gurpurab celebrations of Guru Nanak Dev Ji at Gurudwara Lakhpat Sahib in Kutch, Gujarat via video conferencing pic.twitter.com/xJ4R58nuxp
— ANI (@ANI) December 25, 2021
पीएम मोदी ने समारोह में कहा कि, 1998 के समुद्री तूफ़ान से गुरुद्वारा लखपत साहिब को काफी नुकसान हुआ था. 2001 के भूकंप ने भी गुरुद्वारा साहिब की 200 साल पुरानी इमारत को बहुत क्षति पहुंचाई थी. लेकिन इतनी त्रासदी झेलने के बाद भी गुरुद्वारा लखपत साहिब उसी गौरव के साथ खड़ा है.
गौरतलब है कि 2001 के भूकंप के समय पीएम नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने बिना देर किए गुरुद्वारे की मरम्मत कराया था. खुद पीएम मोदी ने कहा कि, 2001 के भूकंप के बाद उन्हें गुरु कृपा से इस पवित्र स्थान की सेवा करने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्सों से आए शिल्पियों ने इस स्थान के गौरव को संरक्षित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि, हम अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को स-सम्मान भारत लाने में सफल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ महीने जब वे अमेरिका गये थे तो अमेरिका ने 150 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं भारत को लौटाईं थी.
In 2021, we are celebrating 400 years of Guru Tegh Bahadur Ji's Prakash Utsav, you must have seen we were successful in bringing the copies of Guru Granth Sahib from Afghanistan: PM Modi addressing the Gurpurab celebrations of Guru Nanak Dev Ji via video conferencing pic.twitter.com/2nlnzRfRAG
— ANI (@ANI) December 25, 2021
गौरतलब है कि, हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात के सिख गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते है. अपनी यात्रा के दौरान गुरु नानक देव जी लखपत में ठहरे थे. जहां आज भी निशानी के तौर पर उनकी खड़ाऊं, पालकी, पांडुलिपि और गुरुमुखी लिपि जैसी वस्तुएं रखी हुई हैं.
Also Read: हरीश रावत का बड़ा हमला: बीजेपी का डबल इंजन बस दिखावा, कहा- चुनाव में लोग कर देंगे तड़ी पार
Posted by: Pritish Sahay