Guru Nanak Devs Birth Anniversary गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर पाकिस्तान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को लगभग 3000 वीजा जारी किए हैं. इसके साथ ही भारतीय सिख यात्री 17-26 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में पूजा-अर्चना करने के लिए पड़ोसी देश का दौरा कर सकते हैं.
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 17-26 नवंबर 2021 तक पाकिस्तान में गुरु नानक की 552वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय सिख यात्रियों को लगभग 3000 वीजा जारी किए हैं. पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान सिख यात्रियों को ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्म स्थान और करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों में जाने की अनुमति रहेगी.
भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा 1974 के धार्मिक तीर्थों के दौरे पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत जारी किए गए हैं. दो पड़ोसी देशों के बीच समझौते के तहत, एक देश से दूसरे देश में इस तरह की यात्राओं को धर्म या भेदभाव के बिना अनुमति दिए जाने का प्रावधान है. सहमत सूची को समय-समय पर आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है.
भारतीय तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब, श्री पंजा साहिब, डेरा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सच्चा सौदा जाने की अनुमति होगी. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 11 नवंबर को कहा था कि करीब 1,500 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 17 से 26 नवंबर तक अटारी-वाघा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान का दौरा करेगा.