गुरुग्राम: ‘गमला चोर’ गिरफ्तार, 40 लाख की कार से उतरकर 2 गमला चुराने का Video हुआ था वायरल

G-20 समिट की तैयारी के लिए सड़क पर रखे गए गमले चुराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से कार और चोरी के गमले बरामद कर लिए हैं.

By Abhishek Anand | March 1, 2023 11:05 AM

G-20 समिट की तैयारी के लिए सड़क पर रखे गए गमले चुराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है कि, मनमोहन नाम के शख्स ने गमले चुराए थे. पुलिस ने उसके पास से कार और चोरी के गमले बरामद कर लिए हैं. आपको बताएं की गमला चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

देखें वीडियो:

https://twitter.com/VivekKumar_IND/status/1630613124108943360
वायरल वीडियो की वजह से हुई गिरफ्तारी

आपको बताएं कि, घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक काले रंग की लग्जरी कार सड़क की सजावट के लिए रखे गए फूलों के पास रुकती है. गाड़ी के रुकते ही उसमें से दो लोग नीचे उतरते हैं और एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में रखना शुरू कर देते हैं. करीब एक मिनट तक एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में रखना शुरू कर देते हैं. गमलों को कार में रखने के बाद दोनों डिग्गी बंद करते हैं और कार स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version