VIDEO: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार से नोट उड़ा रहा है. कार भी पूरे रफ्तार में हैं और युवक के नोट उड़ाने का सिलसिला भी जारी है. वहीं, घटना सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने इस कारगुजारी पर एक्शन लिया है. पुलिस ने कार सवार आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज लिया है. 15 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में दो युवक सवार हैं. एक युवक कार चला रहा है जबकि दूसरा मुंह में कपड़ी लपेटकर नोट उड़ा रहा है.
15 सेकंड का है वीडियो: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो महज 15 सेकंड का है. कार एक फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही है. रात का वक्त हैं इस कारण सड़के भी सुनसान है. कार भी रफ्तार में है, और उसमें सवार युवक तेजी से नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. दूसरा युवक डिक्की में बैठकर मुंह में कपड़ा बांधकर नोट उड़ा रहा है.
#WATCH | Haryana: A video went viral where a man was throwing currency notes from his running car in Gurugram. Police file a case in the matter.
(Police have verified the viral video) pic.twitter.com/AXgg2Gf0uy
— ANI (@ANI) March 14, 2023
पुलिस ने दर्ज किया मामला: पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली. जहां दो लोगों ने गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार से करेंसी नोट फेंक कर एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की. डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी ने यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है.
Police came to know about an incident through a video on social media where two men tried to re-create a scene from a movie by throwing currency notes from a car on Golf course road. Police filed a case under various sections of IPC. Main accused identified: Vikas Kaushik, ACP,… pic.twitter.com/fat3vsnv05
— ANI (@ANI) March 14, 2023
सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़: पुलिस का इस मामले में कहना है कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार से करेंसी नोट फेंक कर एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की गई है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कई तरह के काम कर रहे हैं. कार सवार दोनों युवक ने नोट उड़ाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है.