CRPF के नए DG बने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की होगी बड़ी जिम्मेदारी

Gyanendra Pratap Singh: CRPF भारत की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल है, जिसमें लगभग 3 लाख कर्मी शामिल हैं.

By Aman Kumar Pandey | January 19, 2025 12:33 PM

Gyanendra Pratap Singh: केंद्र सरकार ने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया निदेशक जनरल (DG) नियुक्त किया है. शनिवार देर रात जारी एक विभागीय आदेश के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी है. यह आदेश विभागीय कार्मिक और प्रशिक्षण (DoPT) द्वारा जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि असम कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को CRPF का निदेशक जनरल नियुक्त किया गया है.

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जो इससे पहले असम पुलिस के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे, अब CRPF के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी सेवानिवृत्ति 31 जनवरी 2027 को तय है. जीपी सिंह ने विशेष सुरक्षा समूह (SPG) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, उन्होंने असम पुलिस में भी कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है.

इसे भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन के बाहर श्वान के साथ युवती का डांस, देखें वीडियो

इससे पहले, गृह मंत्रालय ने पिछले महीने CRPF के DG का अतिरिक्त प्रभार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को सौंपा था, क्योंकि तत्कालीन DG अनिश दयाल सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे.

CRPF भारत की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल है, जिसमें लगभग 3 लाख कर्मी शामिल हैं. यह बल आतंकवाद विरोधी अभियानों में जम्मू-कश्मीर, उग्रवाद विरोधी अभियानों में उत्तर-पूर्व, और नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाता है. आने वाले वर्ष CRPF के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को समाप्त करने के केंद्र सरकार के प्रयासों में, जिसमें मार्च 2026 तक इस लक्ष्य को हासिल करने का कार्य है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में CRPF के 40,000 से अधिक जवान तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें: हाथी ने डॉगी को भौंकने पर सिखाया जबरदस्त सबक, वायरल वीडियो में देखें मजेदार नजारा

Next Article

Exit mobile version