23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, शव को डीएम परिसर में दफनाया

UP Kanpur: यह घटना तब शुरू हुई जब एकता गुप्ता नाम की महिला जून में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम के लिए गई और फिर घर नहीं लौटी.

UP Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक जिम ट्रेनर ने अपनी महिला साथी की हत्या कर दी और उसके शव को जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय के परिसर में दफना दिया. यह मामला करीब 4 महीने बाद तब खुला जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, आरोपी और महिला के बीच प्रेम प्रसंग का संबंध था, लेकिन आपसी विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में महिला की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Iran: क्या इजराइली हवाई हमले के जवाब में पलटवार करेगा ईरान? 

यह घटना तब शुरू हुई जब एकता गुप्ता नाम की महिला जून में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम के लिए गई और फिर घर नहीं लौटी. इसके बाद उस महिला के पति राहुल गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने जिम ट्रेनर विमल सोनी पर अपहरण का शक जताया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कई महीनों तक कोई सुराग नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें: इजरायली हवाई हमलों के बाद बंद हुई 3 देशों की हवाई सीमा

गौर करने वाली बात ये  है कि महिला के लापता होने के बाद से ही जिम ट्रेनर भी गायब चल रहा था. पुलिस ने आखिरकार आरोपी जिम ट्रैनर को पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की. आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसने डीएम कार्यालय परिसर में एक गड्ढा खोदकर महिला के शव को दफना दिया. पुलिस को इस बात से बहुत हैरानी हुई कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद आरोपी ने शव को वहां दफनाने का दुस्साहस किया.

इसे भी पढ़ें: Coldplay: कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी पर ED का शिकंजा, 5 राज्यों में छापेमारी

महिला के शव को ढूंढने के लिए पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खुदाई की, जहां 4 फीट की खुदाई के बाद कपड़े और बाल मिले, जिनसे महिला की पहचान हुई. शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.महिला के पति ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है और बताया कि आरोपी को डीएम परिसर की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए उठाया. पुलिस का मानना है कि आरोपी ने गुस्से में इस हत्या को अंजाम दिया, जब महिला ने उसकी शादी तय होने पर झगड़ा किया.

इसे भी पढ़ें: क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल ने कहा- बीजेपी रच रही है साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें