H3N2 Virus: गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई और राज्यों में अब H3N2 Virus की दस्तक सुनाई देने लगी है. ताजा मामला असम का है, जहां H3N2 वायरस (H3N2 Virus) से पीड़ित एक रोगी मिला है. असम के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि प्रदेश में पहला मामला आने के बाद सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सावधानी बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि अभी तक इस बीमारी के कारण देश में दो मौत की पुष्टि हो चुकी है.
One case of H3N2 has been found in Assam as on March 15: Health dept Assam pic.twitter.com/a7qhNIcQ8x
— ANI (@ANI) March 15, 2023
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले: देश में H3N2 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि बीमारी को लेकर कल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई है.
A meeting regarding H3N2 will be held tomorrow in the presence of CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis: Maharashtra Health Minister Tanaji Sawant
(file pic) pic.twitter.com/4dwFNuhyOx
— ANI (@ANI) March 15, 2023
दिल्ली में बेड और डॉक्टरों की टीम तैयार: H3N2 संक्रमण की दस्तक दिल्ली में भी हो चुकी है. एहतियातन दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा 15 डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है.
यूपी में एडवाइजरी जारी: उत्तर प्रदेश में भी H3N2 इंफ्लूएंजा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. यूपी में बढ़ते H3N2 वायरस को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. यूपी में जारी एडवाइजरी में इंफ्लुएंजा संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की निगरानी की बात की गई है. एडवाइजरी में ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे होने पर तुरंत भर्ती करने का निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी किया गया है.
बिहार में भी अलर्ट: H3N2 इंफ्लूएंजा को लेकर बिहार में भी अलर्ट है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एच3एच2 इंफ्लूएंजा के मरीजों को भर्ती कर उसका इलाज किया जायेगा. एनएमसीएच भवन के निचले तल्ले पर 28 बेड एच3एन2 फ्लू के संदिग्ध मरीजों के लिए वहीं, ऊपरी तल्ले पर 32 बेड पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. साथ ही 14 बेड आईसीयू के होंगे, जहां पर इस बीमारी से पीड़ित गंभीर मरीजों को भर्ती किया जायेगा.
गुजरात में भी तीन मामले: एच3एन2 वायरस की दस्तक गुजरात में भी हो चुकी है. प्रदेश में अब तक इसके तीन मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. सरकार पूरी तरह वायरस को लेकर सावधानी बरत रही है. मेडिकल टीम को तैयार किया गया है, साथ ही अस्पतालों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है. गुजरात के वडोदरा में भी इसी वायरस से 58 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. दावा किया जा रहा है कि वो एच3एन2 से पीड़ित थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पुडुचेरी में स्कूल बंद: H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने भी प्रदेश में सभी स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. विधानसभा में गृह और शिक्षा मंत्री ए नम्माशिवयम ने कहा कि बच्चों में इन्फ्लूएंजा के प्रसार को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. सरकार ने यह फैसला वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए किया है.
एच3एन2 वायरस के लक्षण: एच2एन2 वायरस से संक्रमित व्यक्ति में लक्षण कोरोना वायरस से संक्रमित की तरह ही नजर आते हैं. इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सर्दी, खांसी और शरीर में तेज दर्द होता है. इसके अलावा गले में खराश, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी नजर आ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस संक्रमण को लेकर सभी राज्यों से और स्वास्थ्य विभागों से अलर्ट रहने को कहा है.
भाषा इनपुट के साथ