उत्तराखंड : हल्द्वानी हिंसा में 6 की मौत, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. ये बैरिकेड तोड़ते और विध्वंस की कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते नजर आए. जानें क्या हुआ उत्तराखंड के हल्द्वानी में जिसके बाद भड़क गई हिंसा

By Amitabh Kumar | February 9, 2024 7:49 AM
an image

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. जानकारी के अनुसार नगर निगम अवैध रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने पहुंचा था जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गये. इसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगाने का काम किया गया है. हालात ऐसे हैं कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किये गये हैं. इस हिंसा में छह लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. इस हिंसा के बाद नैनीताल की डीएम वंदना सिंह हरकत में आईं और हल्द्वानी में तत्काल कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ विकासखंड के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रखने के आदेश जारी किया. रात 9 बजे के बाद शहर की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

उत्तराखंड : हल्द्वानी हिंसा में 6 की मौत, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद 3

बवाल बढ़ने पर की गई फायरिंग

पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, घटना में 60 लोग घायल हुए हैं जिनमें हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं. शहर के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए लगभग 60 लोगों में से ज्यादातर पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी हैं. ये एक स्थानीय मदरसे पर कार्रवाई करने और इसे गिराने गये थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बवाल बढ़ने पर फायरिंग की गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. छतों और तंग गलियों से पत्थर चल रहे थे जिससे सैकड़ों लोग जख्मी हुए.

उत्तराखंड : हल्द्वानी हिंसा में 6 की मौत, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद 4
Also Read: उत्तराखंड: अवैध मदरसे को ढहाए जाने पर हलद्वानी में भड़की हिंसा, कर्फ्यू लागू, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश

अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश

हिंसा बढ़ने पर हल्द्वानी की सभी दुकानें बंद कर दी गईं. कर्फ्यू लगने के बाद शहर और आसपास क्लास 1 से 12 तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिया गया. इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. उन्होंने अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे एवं मस्जिद को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. जब ये कार्रवाई की जा रही थी उस वक्त, मौके पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गुस्साए स्थानीय निवासी कार्रवाई का विरोध किया जिसके बाद पूरा घटनाक्रम देखने को मिला.

Exit mobile version