25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान, आधे दिन बंद रहेंगे ये दफ्तर

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है और आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रस्ताव उपराज्यपाल एलजी वी.के. सक्सेना को भेजा था जिसमें आधे दिन के अवकाश का प्रस्ताव था.

Delhi Holiday Half-Day : अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब होंगे. इस आयोजन कया आनंद उठाने और ऐतिहासिक क्षण का परिवार के साथ हिस्सा बनने के लिए केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय स्तर के संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी दे दी है. इसके बाद कई राज्यों की सरकार ने भी राज्य में अलग-अलग तरह से छुट्टियों का ऐलान किया. अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है और आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

इन कार्यालयों में होगी छुट्टी

दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रस्ताव उपराज्यपाल एलजी वी.के. सक्सेना को भेजा था जिसमें आधे दिन के अवकाश का प्रस्ताव था. दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दे दी.

Also Read: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कौन-कौन होगा शामिल, किसने ठुकराया न्योता? देखें लिस्ट
प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया था. हालांकि,  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह बाद में अपने परिवार के साथ मंदिर जाएंगे. अयोध्या राम मंदिर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का रुख साफ नहीं रहा है. उन्होंने कभी भी राम मंदिर का खुलकर विरोध नहीं किया है लेकिन, मंदिर के पक्ष में कुछ कहा भी नहीं है. हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल पर जब सवाल किया गया है तो वह हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए है. वहीं, उनकी पार्टी आप चुनाव से पहले सुंदरकांड का पाठ करते नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें