Handwritten Budget: मिलिए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से, पेश किया अपने हाथ से लिखा 100 पेज का बजट

Handwritten Budget: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. राज्य का बजट बेहद खास है. खास इस मायने में क्योंकि यह कंप्यूटराइज्ड बजट नहीं है, बल्कि हाथों से लिखी गई थी.

By ArbindKumar Mishra | March 3, 2025 7:51 PM
an image

Handwritten Budget: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में इतिहास रच डाला. उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. उन्होंने जो बजट पेश किया, वो बेहद खास है. जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि उन्होंने कंप्यूटराइज्ड बजट पेश नहीं किया है, बल्कि खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट पेश किया. उन्होंने जो बजट पेश किया, वो 100 पेज का था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कंप्यूटर से टाइप किया हुआ बजट पेश नहीं किया गया. वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से 100 पेज का बजट लिख डाला. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल बताया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

वित्त मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रतिक्रिया की बाढ़

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल, आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया. 100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है.

कलेक्टर से मंत्री बने हैं ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहले रायपुर के कलेक्टर थे. केवल 22 साल की उम्र में वो आईएएस अधिकारी बन गए थे. ओपी चौधरी ने पहली ही कोशिश में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी और रायपुर के कलेक्टर बने थे.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, DA में 3% की वृद्धि, छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला खजाना

Exit mobile version