Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद मामले में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने आज नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को हिरासत में लिया है. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन लाया गया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के केस में नवनीत राणा व रवि राणा की गिरफ्तारी हुई है. सांसद नवनीत और विधायक रवि राणा की बांद्रा कोर्ट में कल पेशी होगी. वहीं, राणा दंपतियों ने शिवसैनिकों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है.
इस दौरान नवनीत राणा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, नवनीत राणा और रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. जिसको लेकर शिवसैनिक उनके घर के नीचे एकत्रित हो गए. वहीं, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.
Maharashtra | Mumbai Police take Amravati MP Navneet Rana and Ravi Rana to Khar Police Station. pic.twitter.com/ojdxhTXiGV
— ANI (@ANI) April 23, 2022
इससे पहले मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. गिरफ्तारी से पहले दोनों को खार पुलिस स्टेशन लाया गया है. हिरासत में लिए जाने के दौरान नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घर से जबरन उठा लिया. राणा दंपतियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जान से मारने की कोशिश की गई.
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (A), 34, IPC r/w 37 (1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.
Also Read: Hanuman Chalisa Controversy: बैकफुट पर नवनीत राणा! बोलीं- मातोश्री के बाहर नहीं पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
वहीं, अमरावती से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दी और कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब और संजय राउत सहित सभी 700 लोगों पर भी धारा 120 B, 143, 147, 148, 149 , 452, 307, 153A, 294, 504, 506 के तहत मामला दर्ज़ किया जाना चाहिए.