10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi 2020: गया में बच्चों के ग्रुप ने कुछ इस अंदाज में होली को किया इंजॉय…जानें आपके शहर में कैसे मन रहा यह पर्व

देशभर में आज धूमधाम से होली मनायी जा रही है. कोरोना के डर के वाबजूद होलीयारों की टोलियां रंगों की मस्ती में झूम रहे हैं. बच्चें से बुढ़े तक इसके आनंद में डूबे नजर आ रहे हैं. कहीं टमाटर तो कहीं पिचकारी में रंग भरकर लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. जानें आपके राज्य, आपके शहर में कैसे मनायी जा रही है होली...

लाइव अपडेट

पंजाब के आनंदपुर साहिब में ऐसे मना ‘होला मोहल्ला’

होली के अवसर पर अवकाश होने के कारण बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सर्राफा बाजार समेत तमाम प्रमुख बाजार बंद रहे.

क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने लोगों को दी होली की शुभकामनाएं.

मॉरिसन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं रंगों का त्योहार मनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो आपको प्यार, खुशी, शांति और समृद्धि से भर दे.’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रवासी भारतीय समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी

जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और अलवर जिलों में बूंदाबांदी का मौसम विभाग ने जताया है अनुमान.

जयपुर शहर में सुबह से सर्द हवाओं को जोर. बादलों की आवाजाही के बीच कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई.

कोरोना वायरस की आशंकाओं के बीच राजस्थान में लोग गीले रंगों और पानी में भीगने से बचते रहे.

राजस्थान के अनेक जिलों में सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया और बादलों की आवाजाही लगी रही.

राजस्थान में मनी होली, लेकिन फीका रहा उत्साह

पंजाब: अमृतसर में होली मनाते लोग

पंजाब के अमृतसर में कल रात होलिका दहन के बाद से ही होली का जश्न चालू हो गया था. अभी भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग मंडली बनाकर झाल, ढोल, बाजा लेकर हाेली का आनंद लेते नजर आए.

दंगों के बाद दिल्ली में होली के दिन दिखा कोरोना का कहर, सड़कें रहीं सूनी

बिहार: गया में बच्चों के ग्रुप ने कुछ इस अंदाज में होली का लिया आनंद

बिहार की होली की बात ही अलग होती है. राज्य के गया जिले में इस अवसर पर कुछ बच्चों ने सामूहिक रूप से लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए होली का आनंद लिया.

राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और उप राष्ट्रपति नायडू समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं

देशभर में होली की धूम है ऐसे में कई नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत अन्य लोगों इस अवसर सभी को शुभकामनाएं देते हुए होली सावधानीपूर्वक मनाने को कहा.

पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर कहा कि होली का यह त्योहार रंग और खुशियों का त्योहार है. यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के कारण किसी भी होली समारोह में खुद के न शामिल होने की घोषणा की थी.

राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ढेरों शुभकामनाएं

वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने जमकर खेली होली

कान्हा की नगरी मथुरा में आज होली का खुमार चढ़ा हुआ हैं. बांके बिहारी मंदिर में भक्त जमकर होली खेल रहे हैं. श्री कृष्ण जी को रंग चढ़ाने के बाद भक्तों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाए और भक्ति में झूमते नजर आए.

वाराणसी में होली के रंग में डूबे लोग

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में धूमधाम से मनाया जा रहा है होली महोत्सव. तस्वीरों में देखें कैसे लोग होली के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं.

गोरखनाथ मंदिर में ऐसी मनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर होली के अवसर पर राज्य के बढ़ोत्तरी के लिए प्रार्थना की.

ओडिशा: भुवनेश्वर में जब होलिका के बाद शुरू हुई होली

ओडिशा: भुवनेश्वर में होलिका की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के बाद ही लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और. होलिका जलाने के बाद ही भुवनेश्वर में लोगों ने शुरू कर दिया था.

मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में भक्तों की होली

मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. यहां एक होली के मौके पर एक विशेष रौनक लोगों के चेहरे पर देखने को मिली. भगवान शिव को रंगों से सजा कर भक्तों ने उनका आर्शीवाद लिया. उसके बाद एक दूसरे को रंगों से रंगा और इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में जमकर गुलाल उड़ायें.

देशभर में आज धूमधाम से मनायी जा रही है होली

देशभर में आज धूमधाम से मनायी जा रही है होली. कोरोना के डर के वाबजूद होलीयारों की टोलियां रंगों की मस्ती में झूम रहे हैं. बच्चें से बुढ़े तक इसके आनंद में डूबे नजर आ रहे हैं. कहीं टमाटर तो कहीं पिचकारी में रंग भरकर लोग एक दूसरे को रंग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें