20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की कैसी थी तैयारी, कोरोना से बचाव के लिए क्या थे इंतजाम

हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीड़ से गुलजार रहने वाले लाल किले पर इस बार कोरोना का असर दिखा. इस बार समारोह में कई सीटें खाली रहीं . कोरोना वायरस महामारी के कारण आने वाले लोगों को मास्क पहनना पड़ा और सामाजिक दूरी का भी पालन करना पड़ा.

d By नयी दिल्ली : हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीड़ से गुलजार रहने वाले लाल किले पर इस बार कोरोना का असर दिखा. इस बार समारोह में कई सीटें खाली रहीं . कोरोना वायरस महामारी के कारण आने वाले लोगों को मास्क पहनना पड़ा और सामाजिक दूरी का भी पालन करना पड़ा.

ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार कम लोग आए. अधिकारियों, राजनयिकों, स्थानीय नेताओं समेत करीब 4,000 लोगों को आमंत्रित किया गया था. हर बार की तुलना में इस साल एक चौथाई आगंतुकों को ही बुलाया गया.

इसके बाद भी सभी दीर्घाओं में कई सीटें खाली थीं. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर उन्हें कुछ सीटें खाली रह जाने का अंदाजा था. उन्होंने कहा, ‘‘आमंत्रित लोगों की संख्या सामान्य से एक-चौथाई थी. इसके बावजूद कम लोग आए.

सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया और आमंत्रित लोगों के लिए मास्क, सैनेटाइजर और दस्तानों की व्यवस्था की गयी.” सभी कुर्सियों पर मास्क, सैनेटाइजर की छोटी बोतल, एक जोड़ी दस्तानों के साथ किट रखे हुए थे. कुर्सियों के बीच भी छह फुट की दूरी सुनिश्चित की गयी.

कुर्सियों पर एक छोटा तौलिया और कार्यक्रम की जानकारी वाला पर्चा भी रखा गया. इस बार स्कूली छात्र भी नहीं आए. हालांकि एनसीसी के 500 कैडेट को समारोह के लिए बुलाया गया था.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें