19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना… जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें

Happy Independence day 2020 Wishes, Images, Quotes, Photos, Pics, Gif, sms, whatsapp status : पूरे देश में 15 अगस्त को आजादी का त्योहार मन रहा है. 15 अगस्त को साल 1947 में इसी दिन 200 साल के राज के बाद अंग्रेजों से आजादी मिली थी. 15 अगस्त 2020 (15 August 2020) को आजादी के 73 साल पूरे हो चुके हैं और देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. एक दूसरे को लोग स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई दे रहे हैं. इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के संक्रमण के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने को कहा गया है. कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई से कोलकाता तक हम सब एक साथ मिलकर इस वायरस से लड़ रहे हैं और यही हमारी अनेकता में एकता को दर्शाता है. जब भी देश और इसके लोगों पर मुश्किल आए हम एक साथ होते हैं और ये वहीं समय है. तो इस समय हम भले ही एक-दूसरे से मिल न सकें, लेकिन अपने दिलों में मौजूद देशभक्ति से भरे इन Independence Day Wishes, Shayari, WhatsApp Status से सभी को दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं...

लाइव अपडेट

Swatantrata Diwas

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे

गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें

जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें

Swatantrata Diwas ki Shubhkamnaye

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं

- स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

15 August 2020 : हिन्दोस्ताँ हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

15 August 2020 : हिंदुस्तान का सम्मान

कुछ नशा तिंरगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभुमि की शान का है,

फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह,

ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है

15 August 2020 : तिरंगे को सलामी

दे सलामी इस तिरंगे को..

जिस से तेरी शान हैं..

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका..

जब तक दिल में जान हैं.

15 August 2020 : नाज है हमे

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की.

इस वतन में जन्म लेना मेरी खुशनसीबी,

नाज है हमें ऐ हिन्द तेरी मिट्टी पर

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें
Independence day 2020 wishes, images, quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें 1

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें
Independence day 2020 wishes, images, quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें 2

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे

Happy Independence Day 2020

Happy Independence Day 2020 : आजादी का जश्न मुबारक

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !

15 August 2020 :  ये नफरत बुरी है ना पालो इसे . . .

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे

दिलों में खलिश है निकालो इसे

ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका

ये सबका वतन है बचा लो इसे!

15 August 2020 : आन तिरंगा, शान तिरंगा . . .

आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!

]

15 August 2020 : मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है . . .   

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,

जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,

तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,

तो इससे बड़ा धर्म क्या है !

15 August 2020 : दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि . . .

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,

मज़हब बीच में न आए कभी,

तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,

वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!

15 August 2020 : दे सलामी इस तिरंगे को . . .

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है

15 August 2020 : गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा . . .

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ...

कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा

Happy Independence Day

15 August 2020 : वतन है मेरा सबसे महान . . .

वतन है मेरा सबसे महान,

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!

15 August 2020 : लोकतंत्र है आ गया . . .

लोकतंत्र है आ गया, अब छोड़ो निराशा के विचार को

बस अधिकार की बात न सोचो, समझों कर्तव्य के भार को

भुला न पाएगा काल, प्रचंड एकता की आग को

शान से फहराकर तिरंगा, बढ़ाओ देश की शान को।

15 August 2020 : दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई . . .

दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई

लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Independence Day 2020 : ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है . . .

ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Independence Day 2020 : दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान . . .

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,

जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें
Independence day 2020 wishes, images, quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें 3

Happy Independence Day 2020 : स्वाधीनता का संग्राम बड़ा था . . .

स्वाधीनता का संग्राम बड़ा था, अस्तित्व की थी वो लड़ाई !
एक होकर वो सभी लड़े थे, हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई !!

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2020 : देशभक्तों के बलिदान से . . .

देशभक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम।

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।

सभी भारतियों को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं।

सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें
Independence day 2020 wishes, images, quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें 4

Happy Independence Day 2020 : सलामी इस तिरंगे को . . .

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।

सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

Happy Independence Day 2020 : चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।।

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

Independence Day 2020 Wishes, Images, Quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें
Independence day 2020 wishes, images, quotes: सरफरोशी की तमन्ना... जोशीले कोट्स, देशभक्ति भाव से भरे ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के विशेज दोस्तों से शेयर करें 5

Happy Independence Day 2020 : आजादी की कभी शाम न होने देंगे . . .

आजादी की कभी शाम न होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे.

बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक

भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2020 : न पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है

न पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,

हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2020 : आओ झुक कर सलाम करे उनको . . .

आओ झुक कर सलाम करे उनको...जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2020 : लोकतंत्र है आ गया . . .

लोकतंत्र है आ गया, अब छोड़ो निराशा के विचार को

बस अधिकार की बात न सोचो, समझों कर्तव्य के भार को

भुला न पाएगा काल, प्रचंड एकता की आग को

शान से फहराकर तिरंगा, बढ़ाओ देश की शान को

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं...

15 August 2020 : ये बात हवाओं को बताए रखना . . .

ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना.

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15 August 2020 : अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं . . .

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

15 August 2020 : अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे . . .

अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी गुमनाम ना होने देंगे,

बचेगी जब तक एक भी बूंद लहू की

तब तक भारत का आंचल नीलाम न होने देंगे।

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं...

15 August 2020 : दे सलामी उस तिरंगे को . . .

दे सलामी उस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है... जय हिंद
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं

15 August 2020 : दे सलामी उस तिरंगे को . . .

दे सलामी उस तिरंगे को

जिस से तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक तुझमें जान है... जय हिंद

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं

Happy Independence Day 2020 : दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान . . .

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Independence Day 2020 : इश्‍क तो करता है हर कोई . . .

इश्‍क तो करता है हर कोई

महबूब पर मरता है हर कोई

कभी वतन को महबूब बनाकर देखो

तुझ पर मरेगा हर कोई

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं

15 August 2020 : अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं . . .

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

15 August 2020 : प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं

प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्‍तों को अक्‍सर लोग पागल कहते हैं। – भगत सिंह

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Independence Day 2020 : आन देश की शान देश की . . .

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है...

स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं

Happy Independence Day 2020 : लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा . . .

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब कहलाएगा

मैं रहूं या न रहूं पर वादा है ये मेरा

मेरे वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

ऐसे बहादुरी भरे विचारो वाले क्रांतिकारियों को नमन,

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

15 August 2020 : कुछ नशा तिरंगे की आन का है . . .

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें