रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, भारतीय सेना की सभी शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास तेज
Happy Independence Day 2021 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कहा, सेना की सभी शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में महिला सैन्य पुलिस के पहले बैच को भारतीय सेना में शामिल किया गया है.
Happy Independence Day 2021 देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना की सभी शाखाओं में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में महिला सैन्य पुलिस के पहले बैच को भारतीय सेना में शामिल किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने अपने अधिकारियों और कार्मिकों की सुरक्षा की परवाह न करते हुए कोराना प्रभावित देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए सबसे पहले क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए. जिस दौरान गलवान घाटी राष्ट्रीय मीडिया सुर्खियों में था, उस समय सेनाओं ने शांतिपूर्वक नागरिकों की ओर सहायता का हाथ बढ़ाया और कोविड-19 के विरुद्ध केंद्र सरकार की लड़ाई में एकजुटता दिखाई.
Continuous efforts being made to increase the participation of women in all branches of Indian Army. The first batch of Women Military Police has been inducted into the Indian Army: Defence Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI) August 14, 2021
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सजगता एवं अदम्य पराक्रम के कारण गत एक वर्ष में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर परिस्थितियां नियंत्रण में रहीं हैं. फरवरी 2021 के बाद युद्ध विराम उल्लंघन भी कम हुआ है. सीमा पार से घुसपैठ पर सेना और सैन्य सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण रोक लगी है. उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ आपसी बातचीत के द्वारा मतभेदों को सुलझाने का प्रयास जारी है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार आपकी परिचालन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सदैव सजग है. रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में ऐतिहासिक प्रयास करते हुए रक्षा पूंजी परिव्यय (Defence Capital Outlay) 1.13 लाख करोड़ से बढ़ाकर 1.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 18.75 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं देश की सुरक्षा के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Also Read: 75th Independence Day: ITBP के 20 जवानों को वीरता का पुलिस मेडल, गलवान घाटी में चीन सैनिकों से लिया था लोहा