75th Independence Day की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति, पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर
Happy Independence Day President Speech राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाएं सफल हो रही हैं. राष्ट्रपति ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि विकास के आयाम तलाशने के लिए बेटियों को भी अवसर उपलब्ध कराएं.
Happy Independence Day President Speech राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाएं सफल हो रही हैं. राष्ट्रपति ने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा, विकास के आयाम तलाशने के लिए बेटियों को भी अवसर उपलब्ध कराएं.
ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया
75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है. भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है.
अभी समाप्त नहीं हुई कोविड महामारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना महामारी की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन कोविड-19 का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, पिछले वर्ष हमारे लोगों के असाधारण प्रयासों के बल पर हम संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में सफल रहे थे. हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में वैक्सीन तैयार करने का कठिन काम संपन्न कर लिया था.
जल्द लगवा लें टीका : रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से अधिक देशवासियों को वैक्सीन दी चुकी है. मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना वायरस के फिर से फैलने के कारण उत्पन्न विनाशकारी प्रभावों से देश का उबरना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को दबाव में ला दिया है.
संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा लोकतंत्र संसदीय प्रणाली पर आधारित है. अतः संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. ये सभी देशवासियों के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि हमारे लोकतंत्र का ये मंदिर निकट भविष्य में ही एक नए भवन में स्थापित होने जा रहा है. ये भवन हमारी रीति और नीति को अभिव्यक्त करेगा. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस नए भवन के उद्घाटन को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिन्दु माना जाएगा.
कोविड योद्धाओं के काम का राष्ट्रपति ने सराहा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना के संकट का सामना करने में भी लाखों लोगों ने अपनी परवाह न करते हुए मानवता के प्रति निस्वार्थ भाव से दूसरों के स्वास्थ्य और प्राणों की रक्षा के लिए भारी जोखिम उठाए हैं ऐसे सभी कोविड योद्धाओं की मैं हृदय से सराहना करता हूं. बता दें कि राष्ट्रपति का संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश लगातार दूसरे साल कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसके अलावा देश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
ओलंपिक 2020 में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों से राष्ट्रपति ने की बातचीत
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन स्थित सांस्कृतिक केंद्र में टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हाई टी कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आपकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक जीते. पूरा देश इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं.
Also Read: डेल्टा से कितना घातक है कोविड का ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट?, जानें एक्सपर्ट की राय