Happy International Yoga Day 2021 Wishes, Images, Quotes: योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति…इस योग दिवस पर सभी देशवासियों को भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं…

Happy International Yoga Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Yoga Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: हर साल की तरह इस वर्ष भी योग दिवस 21 जून, सोमवार को मनाया जा रहा है. जिसका मकसद है दुनिया भर में लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को लन-जन तक पहुंचाना. सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद 21 जून 2015 को वैश्विक तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. ऐसे में आइये सभी देशवासियों को यहां से भेजते है योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 8:25 AM

मुख्य बातें

Happy International Yoga Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Yoga Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: हर साल की तरह इस वर्ष भी योग दिवस 21 जून, सोमवार को मनाया जा रहा है. जिसका मकसद है दुनिया भर में लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को लन-जन तक पहुंचाना. सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद 21 जून 2015 को वैश्विक तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. ऐसे में आइये सभी देशवासियों को यहां से भेजते है योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं…

लाइव अपडेट

हैप्‍पी योगा डे 2021...

सुबह और शाम

नियमित कीजिए योग

निकट नहीं आएगा

कभी आपके कोई रोग

आप रहेंगे हमेशा निरोग

हैप्‍पी योगा डे 2021...

योग दिवस पर पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है.

यहां देखिए योग गुरु बाबा  रामदेव की लाइव योगा

जिसने योग अपनाया...

जिसने योग अपनाया

रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया.

स्वास्थ्य जीवन जीना है

जिंदगी की जमा पूंजी.

योग करना है रोग मुक्त

जीवन की कुंजी.

योग दिवस की शुभकामनाएं...

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी.

योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु रामदेव आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार के निरामयम योगग्राम गांव में योग करते हुए. कार्यक्रम में बच्चे और कई अन्य लोग भी हुए शामिल

योग दिवस की शुभकामनाएं...

स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी,

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी।

योग दिवस की शुभकामनाएं...

योग दिवस की शुभकामना...

स्वयं को बदलो,

जग बदलेगा योग से सुखमय हर दिन खिलेगा

योग दिवस की शुभकामना...

अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

योग ही एक ऐसी कला है,

जिससे जटिल से जटिल रोगों को,

दूर किया जा सकता है, तथा

स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है

अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ

अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता

बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,

शांत और ओजस्वी बनाता है.

अच्छे स्वास्थ्य की मनो कामना के साथ

अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

योग दिवस की शुभकामनाएं...

योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं

यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान

शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं

योग दिवस की शुभकामनाएं...

हैप्पी योगा डे...

योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति

नियमित योग से जीवन मे हो सुख शांति

हैप्पी योगा डे...

योग दिवस की शुभकामनाएं...

सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग

निकट ना आएगा कभी आपके कोई

रोग योग दिवस की शुभकामनाएं...

Happy International Yoga Day Quotes In Hindi: सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग...

सुबह हो या शाम,

रोज कीजिए योग

निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग

योग दिवस की शुभकामना

International Yoga Day 2021 Wishes: योग धर्म नहीं....

योग धर्म नही,

एक विज्ञान हैं यह कल्याण का विज्ञान,

यौवन का विज्ञान शरीर,

मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं

योग दिवस की शुभकामना

World Yoga Day Quotes In Hindi: योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति...

योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति

नियमित योग से जीवन में हो

सुख शांति

हैप्पी योगा डे

Next Article

Exit mobile version