Happy New year 2021: कोरोना संकट और कड़ाके की ठंड के बीच देश में इस तरह हुई नये साल की शुरूआत, देखें तस्वीरें और वीडियो
Happy New year 2021: भारत समेत पूरी दुनिया में नये साल का आगाज हो चुका है. हालांकि नए साल का जश्न कोरोना महामारी की वजह से इस साल फीका रहा. भारत में भी कोरोना संकट और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने नये साल का स्वागत किया. आइये तस्वीरों में देखें पूरे देश में कैसे हुई नये साल की सुबह.
Happy New year 2021: भारत समेत पूरी दुनिया में नये साल का आगाज हो चुका है. हालांकि नए साल का जश्न कोरोना महामारी की वजह से इस साल फीका रहा. भारत में भी कोरोना संकट और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने नये साल का स्वागत किया. देश के कई राज्यों में नये साल की सुबह कोहरे के आगोश में हुई. आइये तस्वीरों में देखें पूरे देश में कैसे हुई नये साल की सुबह.
#WATCH | Ganga Aarti being performed at the Assi ghat in Varanasi, on the first day of the year 2021 pic.twitter.com/4KtnmFoIyQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2021
देश की राजधानी दिल्ली में नये साल की सुबह कोहरे के चादर में लिपटी हुई मिली. राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम थी. कोहरा इतनी गहरी थी कि सकड़ों पर लोगों को अपनी गाड़ियों में लाइट ऑन चलना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक राजधानी में ऐसे ही हालात रहेंगे.
Delhi wakes up to dense fog on the new year's day
Visuals from Rajghat pic.twitter.com/aY8dPrWvQl
— ANI (@ANI) January 1, 2021
वहीं पंजाब में नए साल पर भारी संख्या में लोग अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचकर पूजा की और स्नान किया.
#WATCH | Devotees in large numbers visit Golden Temple in Amritsar to seek blessings on the first day of the year 2021 pic.twitter.com/kvpGOiM3ka
— ANI (@ANI) January 1, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड में लोगों ने नये साल का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जहां नये साल की शुरूआत प्रसिद्ध गांगा आरती के साथ हुई तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में नए साल के अवसर पर लोग गंगा नदी में स्नान करते हुए दिखे.