Happy New Year 2023 : पर्यटकों पर चढ़ा नये साल के जश्न का खुमार, जाम के बीच सड़क पर किया डांस
सड़क पर गाड़ियों की इतनी अधिक संख्या की वजह से जाम की समस्या नजर आ रही है. बावजूद इसके नये साल को लेकर पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है और वे जाम के बीच ही सड़क पर नाचते नजर आ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में नये साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. कुल्लू-मनाली में पिछले एक सप्ताह से पर्यटकों का आना जारी है. इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से यहां का मुख्यमार्ग जाम हो गया है. बावजूद इसके पर्यटकों का उत्साह चरम पर है.
सड़क जाम के बीच पर्यटकों का उत्साह, सड़क पर झूमे लोग
सड़क पर गाड़ियों की इतनी अधिक संख्या की वजह से जाम की समस्या नजर आ रही है. बावजूद इसके नये साल को लेकर पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है और वे जाम के बीच ही सड़क पर नाचते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की मस्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक और तीन युवक और तीन युवती जाम के बीच गाना बजाकर मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. जाम का यह आलम है कि दो-तीन किलोमीटर तक गाड़ियां सरक भी नहीं रही हैं. जाम से परेशान एक पर्यटक ने कहा कि हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाये हैं. यहां पर आये लोग भी परेशान हो रहे हैं. हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाये. हम यहां अपने दोस्तों के साथ आये हैं. अगर मनाली नहीं जा पाये तो कहीं और जायेंगे.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए pic.twitter.com/Ly9jZByAuV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
कोरोना के बाद कुल्लू-मनाली में उमड़ी भीड़
पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से नये साल के जश्न पर प्रतिबंध था और लोग खुद भी डर से घरों से निकल नहीं रहे थे. लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी बेहतर है और पर्यटक नये साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू-मनाली जैसे जगहों पर आ रहे हैं. एक स्थानीय दुकानदार ने एएनआई न्यूज को बताया कि मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ बढ़ गयी है जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. नये साल पर अच्छा कारोबार होता था लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है.
मनाली जाने वालों की संख्या अधिक
हिमाचल प्रदेश आने वाले अधिकतर पर्यटक मनाली ज्यादा जाना चाह रहे हैं. इस साल पर्यटकों की संख्या बहुत अधिक नजर आ रही है जिसकी वजह से कारोबार भी अधिक होगा. होटल भी पिछले 4-5 दिन से भरे हुए हैं. जहां तक 31 दिसंबर का सवाल है, तो क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी पर्यटन विकास निगम के मैनेजर बीएस ओक्टा ने दी है.