Happy Ram Navami 2020, Wishes, Images, Matra, SMS, Quotes in Hindi: चैत्र माह का नवरात्र Chaitra Navratri 2020 की आज नवमी तिथि है. कल नवरात्र के नवमी तिथि यानि चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी को मां दुर्गा के नवें स्वरूप की पूजा के साथ भगवान राम की भी पूजा होती है. Ram Navami रामनवमी उन धार्मिक त्योहारो में से एक हैं जिसमें हिन्दू धर्म के लोगों की श्रद्धा है. इसी दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और इसी खुशी में हर साल यह दिन रामनवमी के रुप में मनाया जाता है.
इस साल 2020 की रामनवमी Ram Navami 02 अप्रैल 2020 दिन गुरुवार के दिन है. बहुत से लोग इस दिन अपने जानने वालों या मित्र एवं रिश्तेदारों को इस पावन दिन व त्योहार की शुभकामना Ram Navami wishes देने के लिए सोशल मीडिया या नार्मल मैसेज बॉक्स जैसे प्लेटफार्म का इस्तमाल करते हैं. आज हम आपको रामनवमी की अनेकों शुभकामना संदेश Ram Navami Wishes in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप अपने शुभचिंतकों को भेज उन्हे रामनवमी की शुभकामनाएं Ram Navami Wishes दे सकते हैं..
जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है||
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दू धर्मग्रंथों और पुराणों में यूं तो भगवान विष्णु के 24 अवतार बताए गए हैं, लेकिन दस अवतारों की चर्चा सबसे अधिक होती है. इन दस अवतारों में भी श्रीराम का अवतार सबसे अधिक व्यापक और पूजित माना जाता है.
संतान प्राप्ति मंत्र: प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन जात न जान।सुत सनेह बस माता बालचरित कर गान॥लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट॥
गरीबी निवारण मंत्र:अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के। कामद धन दारिद दवारि के॥
भगवान राम से जुड़े विशेष मंत्र, श्लोक और दोहे:
अकाल मृत्यु निवारण मंत्र:नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
सौभाग्य और सुख प्राप्ति मंत्र:श्री राम जय राम जय जय राम। श्री रामचन्द्राय नमः।राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने॥
कार्यसिद्धि मंत्र:ॐ राम ॐ राम ॐ राम। ह्रीं राम ह्रीं राम। श्रीं राम श्रीं राम। रामाय नमः। रां रामाय नमः
जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठधाम है.
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है.
रामनवमी की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें.
रामनवमी के दिन बुराइयों से लड़ने के लिए श्रीराम ने लिया था अवतार,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं, अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामनवमी के दिन बुराइयों से लड़ने के लिए श्रीराम ने लिया था अवतार,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं, अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है।
आपको और आपके परिवार को
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं, राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं.
अज्ञानता का अंधकार दूर कर, भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
ॐ राम ॐ राम ॐ राम । ह्रीं राम ह्रीं राम । श्रीं राम श्रीं राम । रामाय नमः । रां रामाय नमः
Happy Ram Navami 2020
प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन जात न जान।
सुत सनेह बस माता बालचरित कर गान।।
’लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नवमी तिथि मधुमास पुनीता, शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता.
मध्य दिवस अति शीत न घामा, पावन काल, लोक विश्रामा.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.