Republic Day Live Updates: जोश और उत्साह के साथ रिपब्लिक डे परेड का समापन, दुनिया के देखी भारत की ताकत

Republic Day LIVE Updates 2022: पूरा देश आज 73वें गणतंत्र दिवस की खुशी में झूम रहा है. हर ओर इसकी धूम दिखाई दे रही है. आज इस खास मौके पर राजपथ में विभिन्न राज्यों की झाकियां निकलती है. शानदार और आकर्षक परेड होती है. prabhatkhabar.com से जुड़कर आप भी उस ऐतिहासिक पल का गवाह बन सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 2:33 PM

मुख्य बातें

Republic Day LIVE Updates 2022: पूरा देश आज 73वें गणतंत्र दिवस की खुशी में झूम रहा है. हर ओर इसकी धूम दिखाई दे रही है. आज इस खास मौके पर राजपथ में विभिन्न राज्यों की झाकियां निकलती है. शानदार और आकर्षक परेड होती है. prabhatkhabar.com से जुड़कर आप भी उस ऐतिहासिक पल का गवाह बन सकते हैं.

लाइव अपडेट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापण

रिपब्लिक डे के मौके पर राजपथ पर दुनिया को भारत ने अपना दम दिखलाया. जोश और उत्साह के साथ जिस परेड का आगाज हुआ था उसका समापण भी उसी अंदाज में हुआ. परंपरा के अनुसार कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति अब अपने निवास स्थान को लौट रहे हैं.

दुनिया ने देखा भारत का दम

अमृत महोत्सव में भारतीय वायुसेना ने दिखाया दम, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा. 75 की आकृति में उड़े 17 जैगुआर विमान. परेड में फ्लाई पास्ट करते एयरफोर्स के 75 विमान ने गजब के करतब दिखाए. राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाए.

परेड के बाद हवाई करतब 

राजपथ पर संस्कृति और नारी शक्ति की झलक के बाद अब हवाई करतब के जरिए भारत की ताकत दुनिया ने देखी. राफेल विमान, अपाचे हेलिकॉप्टर के साथ-साथ 17 जैगुआर विमान 75 के आकार में आकाश में नजर आये.

परेड में पंजाब की झांकी

परेड में पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है. इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव दिखाई दे रहे हैं. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है.

परेड में हरियाणा की झांकी, ओलंपिक की दिखी झलक

गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा राज्य की ओर से भी झांकी प्रस्तुत की गई. हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखाई दी. हरियाणा की झांकी की थीम नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई थी. बता दें, ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.

परेड में उत्तराखंड की झांकी

परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.

गुजरात की झांकी में आदिवासी आंदोलन की झलक

गुजरात की झांकी को गुजरात के आदिवासी आंदोलन की थीम पर उकेरा गया है. झांकी का अगला भाग आदिवासियों के पूर्वजों की स्वतंत्रता संग्राम की आत्माओं का प्रतिनिधित्व करता है.

झांकी में दिखी मेघालय की संस्कृति

राजपथ पर अब राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सबसे पहले दिखी मेघालय की संस्कृति. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है.

आजादी के अमृत महोत्सव पर नौसेना की भव्य झांकी

राजपथ पर भारतीय नौसेना ने भी झांकी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर पेश की. नौसेना ने झांकी के जरिए बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित किया.

दुनिया देख रही भारत का दम

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दुनिया राजपथ पर भारत की ताकत का नमूना देख रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं.दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भाग लिया. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.

नौसेना के ब्रास बैंड ने शौर्य का किया प्रदर्शन

नौसेना के ब्रास बैंड ने राजपथ पर अपने शौर्य का किया प्रदर्शन

राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी

जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री ने राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपूत रेजीमेंट ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी. राजपथ पर इस साल कुल 25 झांकियां दिखाई दे रही हैं.

राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम

राजपथ पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया दम. गणतंत्र दिवस परेड में चार Mi-17V5 हेलीकॉप्टर्स ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ान भरी. परेड की सलामी ले रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र

जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने बाबू राम को मरणोपरांत दिया अशोक चक्र. श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे.

राजपथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

राजपथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई. 21 तोपों की सलामी के साथ परेड शुरू हो गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे राजपथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत.21 तोपों की दी जा रही है सलामी

राजपथ पहुंचे पीएम मोदी. थोड़ी देर में पहुंचेंगे राष्ट्रपति

राजपथ पहुंचे पीएम मोदी. थोड़ी देर में पहुंचेंगे राष्ट्रपति.

पीएम मोदी ने पहली उत्तराखंड की टोपी

पीएम मोदी ने देश के लिए शहीद हुए 26 हजार जवानों को किया नमन. इस दौरान पीएम मोदी ने एक खास टोपी पहनी थी. कहा जा रहा है कि यह टोपी उत्तराखंड की है. इसमें एक ब्रह्मकमल बना हुआ है.

नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

नागर विमानन मंत्रालय दिखाएगा अपनी क्षमता और शक्ति

इस बार पहली दफा 26 जनवरी के मौके पर परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ये हम सब के लिए गौरव का विषय है कि, इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति, अपने हुनर को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है.

25 झांकियां शामिल

इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड, विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल करने का काम किया गया है.

उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने तिरंगा फहराया

भुवनेश्वर में उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और तिरंगा फहराया.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करके देश के लोगों को शुभकामना दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गणतंत्रदिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.

जेपी नड्डा ने भाजपा दफ्तर पर तिरंगा फहराया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

हिमवीरों ने -40 डिग्री सेल्सियस पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी के हिमवीरों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया है. लद्दाख बॉर्डर पर -40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी जवान देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात हैं.

आकर्षक होंगी गुमनाम सपूतों के तस्वीरों की झांकी

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में आजादी की लड़ाई के गुमनाम नायकों के तस्वीरों की गैलरी भी आकर्षण का केंद्र होगी. बता दें, संस्कृति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने इसे तैयार किया है. तस्वीरों में उन नायकों की वीरता और संघर्ष की कहानी उकेरी गई है जो अबतक इतिहास में गुमनाम रहे हैं.

गणतंत्र दिवस में होगा सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना , थल सेना और नौसेना का सबसे बड़ा फ्लाईपोस्ट होगा. वायुसेना, थलसेना और नौसेना के विमानों समेत 75 लड़ाकू विमान परेड के दौरान राजपथ में अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट करेंगे. राफेल विमानों की रफ्तार भी आकर्षण का केन्द्र होगी. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में राजपथ के उपर आसमान में उड़ान भरेंगे.

शानदार परेड का आयोजन

परेड गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण होती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसे ही राष्ट्र ध्वज फहराएंगे उसके बाद परेड शुरु हो जाएगी.भारतीय थल सेना, नौसेना और एयरफोर्स के जवान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामा दिखाएंगे.

मनाया जा रहा है 73वां गणतंत्र दिवस

देश भर में आज धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज राजपथ पर शानदार परेड और आकर्षक झांकियां निकलेंगी. इसी दिन साल 1950 में देश का संविधान अस्तित्व में आया था.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version