Happy Women’s Day 2020 Wishes, Images, Quotes, Status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां

Mahila Diwas 2020 (Happy Women's Day) Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, Photos, Pics: इस महिला दिवस पर महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की बात करें. उन्हें खास महसूस कराएं. तो शेयर कीजिए अपने जानने वालों को आज इस खास दिन पर ये सुंदर पंक्तियां...

By Sourabh Shukla | March 8, 2020 2:41 PM
Happy Women’s Day: …स्त्री काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बून्द चाहिए एक समुद्र बनाने के लिए,

पर एक स्त्री काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

Mahila Diwas 2020 (Happy International Women’s Day) Wishes in hindi, Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, Photos, Pics: 8 मार्च को हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. हर तरफ महिलाओं के अधिकार, सम्मान और अर्थव्यवस्था में मजबूत भागीदारी की भी बात हो रही है. पर क्या सच में हिंदुस्तान में ऐसा हो रहा है. आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण अंचल में 15 से 19 साल की लड़कियों में शिक्षा के प्रसार के साथ श्रम क्षेत्र में उनकी भागीदारी कम हुई है. अच्छे आंकड़े हैं. लेकिन, वहीं 20 से 24 साल की लड़कियों के आंकड़े बताते हैं कि उन्हें प्राप्त शिक्षा का लाभ रोजगार में बहुत ज्यादा नहीं मिल पाया है. आइए इस महिला दिवस पर महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की बात करें. उन्हें खास महसूस कराएं. तो शेयर कीजिए अपने जानने वालों को आज इस खास दिन पर ये सुंदर पंक्तियां…

Happy Women’s Day: …मैनें अपने अंदर अपनी औरत पैदा कर ली

किस्सा-ए-आदम में एक ओर ही

वहदत पैदा कर ली

मैनें अपने अंदर अपनी औरत पैदा कर ली

वॉट्सऐप

Happy Women’s Day: …क्यों त्याग करे नारी केवल

क्यों त्याग करे नारी केवल

क्यों नर दिखलाए झूठा बल

नारी जो जिद्द पर आ जाए

अबला से चण्डी बन जाए

उस पर न करो कोई अत्याचार

तो सुखी रहेगा घर-परिवार

हैप्पी वीमेंस डे

Happy women’s day 2020 wishes, images, quotes, status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां 6
पुरुष अपना भाग्य नियंत्रित नहीं करते, उसके जीवन में मौजूद औरत गुणों से उसके लिए भग्य निर्माण करती है।
– कार्ल मार्क्स

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,

हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी।।

महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women’s Day 2020 Speech: जानिए 8 मार्च को ही क्यों मनाते हैं महिला दिवस

संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च 1975 को सर्वप्रथम महिला दिवस की शुरुआत की थी लेकिन उससे पहले 1909 में ही इसे मनाने की परंपरा शुरू हो चुकी थी. हालांकि 1909 में अमेरिका में पहली बार महिला दिवस 28 फरवरी को आयोजित हुआ था।

Also Read: Women’day 2020 : जब पहली बार महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए उठायी थी आवाज…
Happy women’s day 2020 wishes, images, quotes, status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां 7

हर दर्द-ओ-ग़म को छुपा लिया सीने में,

लब पे ना आये कभी वो हसरत हूँ।

मेरे होने से ही है यह कायनात जवान,

ज़िन्दगी की बेहद हसीं हकीकत हूँ।

महिला दिवस पर क्यूं न याद करें उस पहिला महिला को जो आपकी जिंदगी में आई ‘मां’

Happy women’s day 2020 wishes, images, quotes, status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां 8

हम हमेशा देखते हैं

जब आदमी स्त्री से प्यार करता है.

वो अपनी जिंदगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है.

पर जब स्त्री प्यार करती है

वो सब कुछ दे देती है

Happy women’s day 2020 wishes, images, quotes, status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां 9
Happy Women’s Day: ….औरत से पीढ़ी शिक्षित होती हैं

अगर एक आदमी का शिक्षित किया जाता है,

तो एक आदमी ही शिक्षित होता हैं,

लेकिन जब एक औरत को शिक्षित किया जाता है तो,

एक पीढ़ी शिक्षित होता हैं.

Happy Women’s Day: ….महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें
Happy women’s day 2020 wishes, images, quotes, status: अपनों को शेयर करें महिला दिवस की ये खास पंक्तियां 10

कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक

नहीं पहुंच सकता जब तक

उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें

Happy Women’s Day: ….स्त्री काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बून्द चाहिए एक समुद्र बनाने के लिए,

पर एक स्त्री काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

Next Article

Exit mobile version