Har Ghar Tiranga: ITBP के जवानों ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर फहराया झंडा, अमित शाह ने शुरू किया अभियान

आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है. ऐसे में एक तरफ जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने उत्तराखंड में 14,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का तिरंगा फहराया. वहीं अमित शाह ने भी अपनी पत्नी संग अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 10:36 AM
an image

भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 13 से 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत देश भर के भारतीयों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने या अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए सभी पार्टियों के राजनीतिक दल झंडा फहरा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने फहराया झंडा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने उत्तराखंड में 14,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का तिरंगा फहराया. उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय गान भी गया. यही नहीं लद्दाख में भी आईटीबीपी के जवानों ने 18,400 फीट की ऊंचाई पर अपने गौरव यानी की राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरल हो रहे हर घर तिरंगा अभियान गान को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर देशवासियों में जिस तरह का उत्साह और उत्साह देखा जा रहा है, वह देश की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है. यही भावना अमृत काल में भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाली है.”


क्या है हर घर तिरंगा अभियान?

केंद्र सरकार की ओर से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें नागरिकों से भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए अपने घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया है. पिछले साल, केंद्र ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल की घोषणा की थी.


Also Read: Tiranga Yatra: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में निकाली गई तिरंगा रैली, देखें PHOTOS
13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान

इस अभियान के तहत सरकार ने 20 करोड़ घरों में झंडा फहराने का लक्ष्य तय किया है. 13 से 15 अगस्त के बीच जन भारत के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सरकार का प्लान है. तिरंगा अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमें उन विरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था. उन्होंने कहा हम उन विरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे.

Exit mobile version